बाइडन ने काबुल हवाई अड्डे पर धमाके के बाद बेनेट के साथ बैठक का कार्यक्रम टाला

By भाषा | Updated: August 27, 2021 00:54 IST2021-08-27T00:54:25+5:302021-08-27T00:54:25+5:30

Biden postpones meeting with Bennett after Kabul airport blast | बाइडन ने काबुल हवाई अड्डे पर धमाके के बाद बेनेट के साथ बैठक का कार्यक्रम टाला

बाइडन ने काबुल हवाई अड्डे पर धमाके के बाद बेनेट के साथ बैठक का कार्यक्रम टाला

वाशिंगटन, 26 अगस्त (एपी) काबुल हवाई अड्डे के बाहर बम धमाकों में अमेरिकी सैनिकों समेत दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत होने के बाद बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ इजराइल के नए प्रधानमंत्री की पहली बैठक का कार्यक्रम टाल दिया और अफगान शरणार्थियों के विषय पर गवर्नरों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया। बाइडन, इजराइल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यभार संभालने के बाद उनसे पहली बार मुलाकात करने वाले थे। बाइडन का उन गवर्नरों के एक समूह के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक करने का भी कार्यक्रम था, जिन्होंने कहा था कि वे अफगान शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए सहायता करने के इच्छुक हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए धमाके के बाद, व्हाइट हाउस को राष्ट्रपति के कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा है और अब बाइडन, हवाई अड्डे की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि बेनेट और बाइडन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है जबकि गवर्नरों की बैठक को रद्द कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden postpones meeting with Bennett after Kabul airport blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे