बाइडन ने नीरा टंडन को प्रबंधन और बजट कार्यालय की निदेशक के तौर पर नामित किया, हेली ने आलोचना की

By भाषा | Updated: December 2, 2020 12:02 IST2020-12-02T12:02:45+5:302020-12-02T12:02:45+5:30

Biden named Neera Tandon as director of the Office of Management and Budget, Haley criticized | बाइडन ने नीरा टंडन को प्रबंधन और बजट कार्यालय की निदेशक के तौर पर नामित किया, हेली ने आलोचना की

बाइडन ने नीरा टंडन को प्रबंधन और बजट कार्यालय की निदेशक के तौर पर नामित किया, हेली ने आलोचना की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, दो दिसंबर अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने मंगलवार को कहा कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा प्रबंधन और बजट कार्यालय की निदेशक के तौर पर नीरा टंडन को नामित करने का फैसला काफी चिंतित करने वाला है क्योंकि उन्होंने अतीत में ‘‘कई गलत निर्णय’’ लिए थे।

हेली ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘टंडन पूर्व में कई बार गलत फैसले कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ‘‘अमेरिका के खिलाफ साजिश’’ में शामिल थे और कई बार रिपब्लिकन सांसदों को नीचा दिखाने का प्रयास किया। टंडन बस अपनी नीति पर काम करती हैं । यही कारण है कि जो बाइडन द्वारा उन्हें नामित किया जाना चिंता की बात है।’’

साउथ कैरोलाइना की दो बार गवर्नर रह चुकीं हेली अमेरिकी कैबिनेट का हिस्सा बनने वाली पहली भारतवंशी महिला थीं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के पहले दो वर्ष में हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत थीं।

सीनेट से मंजूरी मिलने पर टंडन राष्ट्रपति की कैबिनेट का हिस्सा बनने वाली दूसरी भारतवंशी महिला होंगी। प्रबंधन और बजट कार्यालय (ओएमबी) का नेतृत्व भी पहली बार कोई भारतवंशी करेगा। ओएमबी अमेरिका राष्ट्रपति को उनके शासकीय आदेशों को लागू करने में मदद करता है । यह कार्यालय राष्ट्रपति को उनकी नीति, बजट, प्रबंधन और नियामकीय लक्ष्यों और एजेंसी की संवैधानिक बाध्यताओं को पूरा करने में सहयोग देता है।

नव निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को टंडन को नामित करने के अपने फैसले का बचाव किया। बाइडन ने एक ई-मेल में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘नीरा टंडन हर मोर्चे पर खुद को साबित कर चुकी हैं और वह प्रबंधन एवं बजट कार्यालय की अगली निदेशक होंगी। अमेरिका के कामकाजी परिवारों की मदद करने के लिए नीतियां तैयार करने में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभायी है।’’

हालांकि, टंडन को लेकर रिपब्लिकन सांसदों का आलोचनात्मक रूख रहा है। अखबार ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के मुताबिक रिपब्लिकन नेताओं ने कहा है कि टंडन के पूर्व के बयानों के कारण उनकी प्रतिबद्धताओं को लेकर आशंका है। प्रभावशाली सांसद और सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष जॉन कॉर्निन ने कहा कि बाइडन ने टंडन को नामित कर बहुत गलत फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden named Neera Tandon as director of the Office of Management and Budget, Haley criticized

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे