बाइडन ने किया अफगानिस्तान से बलों की वापसी के फैसले का बचाव, तालिबान को दी चेतावनी

By भाषा | Updated: August 17, 2021 08:30 IST2021-08-17T08:30:12+5:302021-08-17T08:30:12+5:30

Biden defends decision to withdraw forces from Afghanistan, warns Taliban | बाइडन ने किया अफगानिस्तान से बलों की वापसी के फैसले का बचाव, तालिबान को दी चेतावनी

बाइडन ने किया अफगानिस्तान से बलों की वापसी के फैसले का बचाव, तालिबान को दी चेतावनी

वाशिंगटन, 17 अगस्त (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी के फैसले का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि वह पूरी तरह इस फैसले के साथ हैं और युद्ध ग्रस्त देश में सरकार अनुमानित समय से पहले ही गिर गई। उन्होंने तालिबान को भी चेतावनी दी कि यदि उसने अमेरिकी कर्मियों पर हमला किया या अफगानिस्तान में उनके अभियानों को बाधित किया तो अमेरिका उसके खिलाफ त्वरित और उग्र कार्रवाई करेगा। अफगानिस्तान में अस्थिरता की स्थिति पर बाइडन ने कहा कि उनके सामने अमेरिकी सेना को वापस निकालने या ‘‘तीसरे दशक’’ के युद्ध के लिए हजारों और अमेरिकी सैनिकों को वहां भेजने का विकल्प था। उन्होंने कहा कि वह अतीत में की गयी गलतियों को नहीं दोहराएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी तब आयी है, जब अमेरिकी सेना की वापसी के बाद काबुल हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी और तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद हजारों लोगों ने देश छोड़ने की कोशिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden defends decision to withdraw forces from Afghanistan, warns Taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे