अमेरिकी संसद भवन हिंसा की घटना के लिए बाइडन ने ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया
By भाषा | Updated: January 8, 2021 01:41 IST2021-01-08T01:41:57+5:302021-01-08T01:41:57+5:30

अमेरिकी संसद भवन हिंसा की घटना के लिए बाइडन ने ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया
वाशिंगटन, सात जनवरी (एपी) अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोलने वाले दंगाइयों की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए उन्हें ‘‘घरेलू आतंकवादी’’ करार दिया।
उन्होंने देश की राजधानी को हिला कर रख देने वाली हिंसा की इस घटना के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया।
बाइडन ने कहा कि बुधवार को ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद भवन की सुरक्षा का उल्लंघन करना ‘‘असहमति या प्रदर्शन नहीं था ,बल्कि यह उपद्रव था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।