बाइडन ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के नैंसी पेलोसी का आमंत्रण स्वीकारा

By भाषा | Updated: April 14, 2021 11:37 IST2021-04-14T11:37:39+5:302021-04-14T11:37:39+5:30

Biden accepts Nancy Pelosi's invitation to address joint session of Congress | बाइडन ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के नैंसी पेलोसी का आमंत्रण स्वीकारा

बाइडन ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के नैंसी पेलोसी का आमंत्रण स्वीकारा

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 14 अप्रैल अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने 28 अप्रैल को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया है।

राष्ट्रपति बाइडन कांग्रेस में किसी संयुक्त सत्र को पहली बार संबोधित करेंगे।

पेलोसी ने मंगलवार को बाइडन को पत्र लिखा, ‘‘करीब 100 दिन पहले जब आपने राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभाला था तब आपने बहुत आशा भरी भावना से संकल्प लिया था कि ‘मदद आने वाली है।’ अब आपके ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी नेतृत्व के कारण ‘मदद यहां पहुंच गई’ है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘इसी भावना से मैं आपको इस ऐतिहासिक क्षण की चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार साझा करने की खातिर बुधवार, 28 अप्रैल को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करती हूं।’’

राष्ट्रपति बाइडन ने पेलोसी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने उनके कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने से पहले 28 अप्रैल को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के प्रतिनिधि सभा की स्पीकर के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden accepts Nancy Pelosi's invitation to address joint session of Congress

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे