बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बताया-‘बहुत अच्छा दोस्त’, कहा- आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2020 03:33 PM2020-08-15T15:33:42+5:302020-08-15T19:12:43+5:30

इजराइल के प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अतुल्य भारत के सभी लोगों को आनंदित करने वाले स्वतंत्रता दिवस की बधाई। आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है।’’

Benjamin Netanyahu told PM Modi 'Very good friend' you have a lot to be proud | बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बताया-‘बहुत अच्छा दोस्त’, कहा- आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है

ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अतुल्य भारत के सभी लोगों को आनंदित करने वाले स्वतंत्रता दिवस की बधाई। (file photo)

Highlightsसब्बात शुरू होने से ऐन पहले यह ट्वीट किया जब इस यहूदी देश में सरकारी कामकाज आमतौर पर रुक जाता है। नेतन्याहू ने हिंदी में लिखा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ ट्वीट में मोदी और नेतन्याहू की एक तस्वीर भी डाली गयी। 

यरूशलमः इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताते हुए उन्हें और देश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा, ‘‘आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अतुल्य भारत के सभी लोगों को आनंदित करने वाले स्वतंत्रता दिवस की बधाई। आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है।’’

उन्होंने सब्बात शुरू होने से ऐन पहले यह ट्वीट किया जब इस यहूदी देश में सरकारी कामकाज आमतौर पर रुक जाता है। सब्बात यहूदी धर्म का अवकाश का दिन है और सप्ताह का सातवां दिन है। नेतन्याहू ने हिंदी में लिखा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ ट्वीट में मोदी और नेतन्याहू की एक तस्वीर भी डाली गयी। 

स्वतंत्रता दिवस: इजराइली राष्ट्रपति ने भारत को हिब्रू में बधाई दी

इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने एक वीडियो संदेश में भारत को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा है, "हमारे राष्ट्रों और लोगों के बीच प्रगाढ़ मित्रता और साझेदारी बढ़ती रहे और समृद्ध होती रहे। उन्होंने कहा कि इजराइल और भारत युवा देश के साथ ही दो प्राचीन राष्ट्र हैं।

दोनों की प्रगाढ़ मित्रता लोकतंत्र और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों और नवाचार, शिक्षा और विकास के प्रति साझी प्रतिबद्धता पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘‘इजरायल और यहां के लोगों की ओर से मैं राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को आपके 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं। जैसा कि हम हिब्रू में कहते हैं 'मजल तोव। (बधाई)। शुभकामनाएँ।’’

रिवलिन ने अपनी 2016 की यात्रा के दौरान भारत में हुए उनकी और उनकी दिवंगत पत्नी नेचामा के "शानदार स्वागत" को भी याद किया। नेतन्याहू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक ट्वीट में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है।’’ उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभमनाएं।’’ ट्वीट के साथ मोदी और नेतन्याहू की तस्वीर भी पोस्ट की गई है।

भारत और अमेरिका के बीच मित्रता एवं साझी लोकतांत्रिक परम्पराओं के कारण निकट संबंध हैं: पोम्पिओ

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीयों को उनके 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत के बीच मित्रता एवं साझी लोकतांत्रिक परम्पराओं के कारण निकट संबंध हैं। पोम्पिओ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत को शुभकामनाएं देते हुए शुक्रवार को अपने संदेश में कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार और अमेरिकी लोगों की ओर से मैं भारत के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने जब 73 साल पहले स्वतंत्रता प्राप्त की थी, तब से अमेरिका और भारत के बीच मित्रता और साझी लोकतांत्रिक परम्पराओं के कारण निकट संबंध हैं।’’ उन्होंने कहा कि समय के साथ, ये संबंध विकसित होकर समग्र वैश्विक सामरिक साझेदारी तक पहुंच गए हैं। दोनों देशों के बीच 21वीं सदी में वैश्विक सुरक्षा एवं समृद्धि संबंधी अहम मामलों पर निकट संबंध हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत रक्षा, आतंकवाद से निपटने, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, पर्यावरण, स्वास्थ्यसेवा, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, अंतरिक्ष, महासागरों और कई अन्य मामलों में मिलकर काम कर रहे हैं। पोम्पिओ ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने इस साल की शुरुआत में कहा था, अमेरिका और भारत एक दूसरे को महान बहुलतावादी लोकतंत्रों, वैश्विक शक्तियों और अच्छे मित्रों के तौर पर देखते हैं। मैं भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।’’ 
 

Web Title: Benjamin Netanyahu told PM Modi 'Very good friend' you have a lot to be proud

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे