बेलारूस ने पत्रकार संगठनों को बंद किया, कार्रवाई जारी

By भाषा | Published: August 28, 2021 12:56 PM2021-08-28T12:56:08+5:302021-08-28T12:56:08+5:30

Belarus shuts down journalist organizations, action continues | बेलारूस ने पत्रकार संगठनों को बंद किया, कार्रवाई जारी

बेलारूस ने पत्रकार संगठनों को बंद किया, कार्रवाई जारी

कीव (यूक्रेन), 28 अगस्त (एपी) बेलारूस ने असंतुष्टों के खिलाफ एक साल से जारी कार्रवाई को लेकर मीडिया में आने वाली खबरों को दबाने के अपने प्रयासों के तहत देश के सबसे बड़े स्वतंत्र पत्रकार संगठन को बंद करने का आदेश दिया है। देश के उच्चतम न्यायालय ने ‘बेलारूसियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ (बीएजे) को खत्म करने का शुक्रवार को आदेश दिया। इससे पहले प्रशासन करीब 30 पत्रकारों को जेल में बंद कर चुका है, समाचार पत्रों के कार्यालयों पर छापे मारे गए हैं, बड़े स्वतंत्र मीडिया संगठनों की वेबसाइट बाधित की गई हैं और नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता स्वेतलाना एलेक्सीविच के नेतृत्व वाले ‘पेन सेंटर’ लेखक संगठन को बंद कर दिया है। अगस्त 2020 में आधिकारिक, किंतु विवादित परिणामों के अनुसार सत्तावादी राष्ट्रपति अलेक्सांद्र लुकाशेंको को छठे कार्यकाल के लिए विजेता घोषित किया गया। राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए, जिसके बाद बेलारूस ने विदेशी समाचार संगठनों की मान्यता रद्द कर दी थी। बीएजे के खिलाफ आदेश का औपचारिक कारण यह था कि उसकी छह शाखाओं में से दो ने अपने पट्टे के अनुबंध कथित तौर पर समाप्त कर दिए थे। संगठन ने इन आरोपों से इनकार किया है, लेकिन वह इस बात को साबित करने के लिए दस्तावेज मुहैया नहीं करा सका, क्योंकि जुलाई में छापेमारी और उपकरणों की जब्ती के बाद संगठन के कार्यालय को सील कर दिया गया था। बीएजे के प्रमुख आंद्रेई बास्तुनेत्स ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘अदालतों के फैसले की परवाह किए बिना हम अपना काम करना जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belarus shuts down journalist organizations, action continues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे