अफगानिस्तान: काबुल ब्लास्ट की रिपोर्टिंग कर घर लौट रहे BBC के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 1, 2018 00:05 IST2018-04-30T23:41:57+5:302018-05-01T00:05:54+5:30

BBC (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) के पत्रकार अहमद शाह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

BBC journalist Ahmed Shah shot dead at Afghan's Khost province: ANI | अफगानिस्तान: काबुल ब्लास्ट की रिपोर्टिंग कर घर लौट रहे BBC के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

अफगानिस्तान: काबुल ब्लास्ट की रिपोर्टिंग कर घर लौट रहे BBC के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

काबुल, अफगानिस्तान, 30 अप्रैल। BBC (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) के रिपोर्टर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना सोमवार की है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक बीबीसी के इस पत्रकार का नाम अहमद शाह है। 

अहमद शाह, काबुल में हुए बम धमाके में मारे गए 25 लोगों की मौत की रिपोर्टिंग कर घर लौट रहे थे, लेकिन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें रास्तें में गोली मार दी। 

स्थानिय समाचार टोलो न्यूज के मुताबिक, अहमद शाह ने एक साल पहले ही बीबीसी अफगानिस्तान के साथ काम करना शुरू किया था। वह काफी सक्रिय रूप से रिपोर्ट कवर कर रहे थे। 

बीते दिनों अफगानिस्तान के शाह दरक में हुए बम धमाके में मारे गए 9 पत्रकारों की मौत के बाद अब अज्ञात हमलावरों द्वारा पत्रकार अहमद शाह की हत्या ने अफगानिस्तान में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि इससे पहले बीती 25 अप्रैल को काबुल समाचार के पत्रकार अब्दुल मनन अरघंद की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अफगानिस्तान में दो बम धमाकों में 8 पत्रकारों समेंत 25 की मौत

बता दें कि सोमवार (30 अप्रैल) को कुछ देर में हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में 8 पत्रकारों समेत कम से कम 25 लोगों की मौत होने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने काबुल धमाके की जिम्मेदारी ली है जिसमें एफपी के मुख्य फोटाग्राफर शाह मिराई समेत आठ पत्रकारों की मौत हो गई है। 

हांलाकि कांधार में हुए दूसरे बम धमाके अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगान मीडिया के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार एक आतंकवादी ने सुबह आठ बजे पुलिस जिला 9 में शशडराक इलाके में पहला विस्फोट किया। इस इलाके पर अफगानिस्तान खुफिया सेवा, रक्षा मंत्रालय, नाटो के कार्यालय और कई विदेशी दूतावास भी स्थित हैं।

Web Title: BBC journalist Ahmed Shah shot dead at Afghan's Khost province: ANI

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे