लॉकडाउन के दौरान यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित दवा की बिक्री ऑनलाइन हुई : रिपोर्ट

By भाषा | Published: June 9, 2021 05:51 PM2021-06-09T17:51:25+5:302021-06-09T17:51:25+5:30

Banned drug sold online in EU during lockdown: report | लॉकडाउन के दौरान यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित दवा की बिक्री ऑनलाइन हुई : रिपोर्ट

लॉकडाउन के दौरान यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित दवा की बिक्री ऑनलाइन हुई : रिपोर्ट

मैड्रिड, नौ जून (एपी) एक नयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान यूरोप में मादक पदार्थों के उत्पादन में वृद्धि हुई और लॉकडाउन की अवधि में प्रतिबंधित दवाओं की पारंपरिक बिक्री के स्थान पर ऑनलाइन बिक्री पर जोर दिया गया। यूरोप में मादक पदार्थों के अध्ययन से जुड़ी यह रिपोर्ट बुधवार को जारी हुयी।

वर्ष 2021 की यूरोपियन ड्रग रिपोर्ट में कहा गया है कि आपराधिक गिरोहों ने यात्रा प्रतिबंधों और सीमाएं बंद होने के कारण नयी रणनीति अपनायी और मानव संवाहकों के बदले शिपिंग कंटेनरों और वाणिज्यिक आपूर्ति श्रृंखला को अपनाया।

यह रिपोर्ट यूरोपियन मॉनिटरिंग सेंटर फॉर ड्रग्स एंड ड्रग एडिक्शन (ईएमसीडीडीए) द्वारा सालाना आधार पर तैयार की जाती है और इसमें यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों, तुर्की और नॉर्वे से आंकड़े एकत्र किए जाते हैं।

रिपोर्ट के लेखकों ने कहा कि अधिकतर देशों में घर में रहने के सख्त आदेश जारी रहने से ऐसे मादक पदार्थों की बिक्री हुयी। ऐसे पदार्थों की खरीद के लिए बातचीत और वितरण के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया।

ईएमसीडीडीए की रिपोर्ट में कहा गया है, "यह इस ओर ध्यान आकर्षित करता है कि क्या महामारी के दीर्घकालिक प्रभाव के तौर पर दवा बाजारों का और अधिक डिजिटलीकरण हो सकता है।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ 2020 ही में 46 नए मादक पदार्थों का पता चला।

गृह मामलों की यूरोपीय आयुक्त वाई जोहानसन ने कहा कि सर्वेक्षण में शामिल किए गए देशों में पाए गए "अत्यधिक शुद्ध और शक्तिशाली पदार्थ" विशेष चिंता की वजह हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banned drug sold online in EU during lockdown: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे