लॉकडाउन के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का घर पर ही उपचार

By भाषा | Published: May 10, 2020 03:31 PM2020-05-10T15:31:43+5:302020-05-10T15:31:43+5:30

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 74 वर्षीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार के दो मामलों में आठ फरवरी, 2018 से 17 साल कैद की सजा काट रही हैं।

Bangladesh's former Prime Minister Khaleda Zia treated at home amid lockdown | लॉकडाउन के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का घर पर ही उपचार

खालिदा जिया 1991 से तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।

Highlightsबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया कई बीमारियों से जूझ रही हैं शेख हसीना की मंजूरी के बाद मानवीय आधार पर 25 महीने की कैद के बाद मार्च में जेल से रिहा किया गया था

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया कई बीमारियों से जूझ रही हैं और कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच यहां घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। जिया के परिवार ने यह जानकारी दी। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 74 वर्षीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार के दो मामलों में आठ फरवरी, 2018 से 17 साल कैद की सजा काट रही हैं।

उन्हें प्रधानमंत्री शेख हसीना की मंजूरी के बाद मानवीय आधार पर 25 महीने की कैद के बाद मार्च में जेल से रिहा किया गया था। रिहा होने के बाद जिया को उनके घर ‘फिरोजा’ लाया गया। हालांकि, बीएनपी के नेता उन्हें बेहतर इलाज के लिए यूनाइटेड अस्पताल में भर्ती कराने की मांग कर रहे थे।

जिया की बहन सेलिमा ने शुक्रवार को बीडीन्यूज24.कॉम को बताया, ‘‘देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल उन्हें अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं है। उनका घर पर इलाज चल रहा है। उनके इलाज के लिए बनाये गए मेडिकल बोर्ड के सभी सदस्य विशेषज्ञ फिजीशियन हैं।’’ सेलिमा ने बताया कि जिया अब भी घर में ही पृथक-वास में है और अभी स्वस्थ नहीं हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके हाथों और पैरों में दर्द है। उनकी अंगुलियां मुड़ी हुई हैं तथा उन्हें मधुमेह की भी शिकायत है।’’ डॉक्टर हफ्ते में एक बार उन्हें घर पर देखने आते हैं। एक डॉक्टर के हवाले से खबर में बताया गया, ‘‘उन्हें लंबे वक्त तक इलाज की जरूरत है। उन्हें फिजियोथेरेपी करानी होगी और लंबे वक्त तक निगरानी में रहना होगा।’’

खबर के अनुसार ‘फिरोजा’ में डॉक्टरों और जिया के कुछ करीबी रिश्तेदारों को छोड़कर बाकी सभी का प्रवेश प्रतिबंधित है। खालिदा जिया 1991 से तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। उनकी पार्टी 2018 के चुनाव में बुरी तरह हार गयी थी और 300 सदस्यीय संसद में उन्हें केवल छह सीटें प्राप्त हुईं। 

Web Title: Bangladesh's former Prime Minister Khaleda Zia treated at home amid lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे