बांग्लादेश ने अपने नागरिकों को इजराइल की यात्रा के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
By भाषा | Updated: May 26, 2021 23:02 IST2021-05-26T23:02:38+5:302021-05-26T23:02:38+5:30

बांग्लादेश ने अपने नागरिकों को इजराइल की यात्रा के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
ढाका, 26 मई बांग्लादेश ने बुधवार को चेतावनी दी कि यदि कोई इजराइल जान का प्रयास करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बांग्लादेश ने अबतक इस यहूदी राष्ट्र को मान्यता नहीं दी है।
बांग्लादेश में फलस्तीन के राजदूत युसूफ एस वाई रमदान को फलस्तीन के लोगों के वास्ते दवा उत्पाद सौंपने के बाद विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने संवाददताओं से कहा, ‘‘ हम (अपने रूख पर) बिल्कुल अडिग हैं।’’
फलस्तीन के प्रति बांग्लादेश ने एकजुटता दिखाते हुए ये दवाइयां दी हैं जिसे जॉर्डन के रास्ते फलस्तीन के लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
मोमेन ने कहा कि आव्रजन अधिकारी उस किसी भी बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक को तत्काल रोक देंगे जो इजराइल जाने का प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ वे (आव्रजन पुलिस) सालों से ऐसा कर रहे हैं। यदि कोई वहां (इजराइल) जाता है तो उसपर मुकदमा चलाया जाएगा।’’
मंत्री की इस चेतावनी से तीन दिन पहले बांग्लादेश ने पासपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानक बनाये रखने के लिए ‘इजराइल छोड़कर सभी देश’ वाला वाक्य हटा दिया था।
तब इजराइल ने बांग्लादेश के निर्णय का स्वागत किया और उससे उसके साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने का आह्वान किया था।
हालांकि कुछ घंटे बाद मोमिन ने मीडिया से कहा कि इजराइल को लेकर बांग्लादेश का रूख नहीं बदला है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इजराइल को मान्यता नहीं देते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।