बांग्लादेश ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गर्मजोशी से किया स्वागत

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:30 IST2021-12-15T16:30:27+5:302021-12-15T16:30:27+5:30

Bangladesh warmly welcomes President Ram Nath Kovind | बांग्लादेश ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गर्मजोशी से किया स्वागत

बांग्लादेश ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गर्मजोशी से किया स्वागत

(अनीसुर रहमान)

ढाका, 15 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बुधवार को ढाका पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे।

कोविंद के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई। कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका पहुंचे। बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हामिद ने अपनी पत्नी के साथ ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविंद की अगवानी की।

कोविंद की अगवानी के लिए कई वरिष्ठ मंत्री असैन्य और सैन्य अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर मौजूद थे। बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों ने उन्हें हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह के तहत सलामी गारद दी, जहां से राष्ट्रपति कोविंद एक काफिले में राजधानी के बाहरी इलाके सावर में राष्ट्रीय स्मारक तक गए। राष्ट्रपति कोविंद समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित एकमात्र विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने राष्ट्रपति कोविंद की बांग्लादेश यात्रा को ‘‘शानदार शुरुआत’’ करार दिया। बागची ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक शानदार शुरुआत। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद और उनकी पत्नी रशीदा हामिद ने राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद का ढाक पहुंचने पर विशेष स्वागत किया। उनके स्वागत में 21 तोपों की सलामी और सलामी गारद दिया गया।’’

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से राष्ट्रपति कोविंद की यह पहली विदेश यात्रा है। वह यहां बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। घनिष्ठ संबंधों को प्रदर्शित करते हुए भारत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के वीरों को राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुक्ति संग्राम के आदर्शों को साकार करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों की भावना हमारे विचारों और कार्यों का मार्गदर्शन करती रहे।’’

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत के राष्ट्रपति ने स्मारक उद्यान में ‘अशोक’ का पौधा भी लगाया और आगंतुकों की पुस्तक पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होकर बहुत खुश हैं।’’

बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमिन ने मंगलवार को यहां डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति कोविंद की यात्रा को ‘‘औपचारिक’’ बताया, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि उनके दौरे के तहत द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों की समीक्षा किए जाने की उम्मीद है।

मोमिन ने कहा था, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद 15-17 दिसंबर को बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर बांग्लादेश की यात्रा करेंगे, जो दोनों पड़ोसी देशों के बीच अच्छे संबंधों का एक विशिष्ट संकेत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh warmly welcomes President Ram Nath Kovind

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे