Bangladesh Protests LIVE Updates: बीएसएफ ने 'हाई अलर्ट' जारी किया, 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा तगड़ी की गई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 5, 2024 16:42 IST2024-08-05T16:41:09+5:302024-08-05T16:42:12+5:30

Bangladesh Protests LIVE Updates: बीएसएफ महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे हैं।

Bangladesh Protests LIVE Updates BSF issued high alert Sheikh Hasina resigned | Bangladesh Protests LIVE Updates: बीएसएफ ने 'हाई अलर्ट' जारी किया, 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा तगड़ी की गई

Bangladesh Protests LIVE Updates: बीएसएफ ने 'हाई अलर्ट' जारी किया

Highlightsबांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर बाहर निकलने का खबरे हैंशेख हसीना सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगाभवन से बाहर निकलींबीएसएफ ने 'हाई अलर्ट' जारी किया, 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा तगड़ी की गई

Bangladesh Protests LIVE Updates: भारत में सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और पड़ोसी देश में एक महीने से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश से भागने के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सभी इकाइयों को 'हाई अलर्ट' जारी किया है। बीएसएफ महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे हैं। 

बता दें कि हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और अपनी बहन के साथ राजधानी ढाका को "सुरक्षित स्थान" के लिए छोड़ दिया। उनके भारत आने की खबरें भी हैं। प्रदर्शनकारियों ने कोटा विरोध प्रदर्शन के बीच हसीना के इस्तीफे की मांग की, जिसमें लगभग 300 लोग मारे गए। 


 
सेना ने हिंसा प्रभावित देश को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम हसीना ने इस्तीफा दे दिया है, अंतरिम सरकार देश को चलाएगी। हम देश में शांति लौटाएंगे। सेना प्रमुख ने कहा कि हम नागरिकों से हिंसा रोकने के लिए कहते हैं। हम पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच करेंगे।

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी और अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस, दोनों को ही गोली नहीं चलाने के लिए कहा है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की है और उन्हें बताया कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी।

Web Title: Bangladesh Protests LIVE Updates BSF issued high alert Sheikh Hasina resigned

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे