लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से बांग्लादेशी छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा 'शुक्रिया'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 4, 2022 16:40 IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे बांग्लादेशी छात्रों को उस मुश्किल भरे माहौल से निकालने के लिए व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देशेख हसीना ने यूक्रेन में फंसे बांग्लादेशी छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए पीएम मोदी को कहा शुक्रियाउन्होंने कहा कि बांग्लादेश "सभी के लिए मित्रता, किसी से द्वेष नहीं" के सिद्धात पर चलता हैशेख हसीना ने कहा कि आज की तारीख में सभी देशों का केवल एक दुश्मन है और वो है गरीबी

ढाका:बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान यूक्रेन में फंसे बांग्लादेशी छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए शुक्रिया रहा है। भारत की राजकीय यात्रा से पहले पीएम शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की विदेश नीति "सभी के लिए मित्रता, किसी से द्वेष नहीं" के सिद्धात पर चलती है।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिये साक्षात्कार में हसीना ने कहा कि सभी मुल्क लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि सभी देशों का केवल एक ही दुश्मन है और वो है गरीबी। इंटरव्यू में बांग्लादेशी पीएम ने दोनों पड़ोसियों के बीच मजबूत सहयोग और समर्थन पर जोर देते हुए कहा कि हमारे बीच कभी मतभेद भी हो सकते हैं, लेकिन मतभेद को केवल बातचीत के माध्यम से हल करने पर जोर देना चाहिए। कम से कम भारत और बांग्लादेश के बीच मधुर रिश्तों के लिए यह विचार काफी अहम है।

उन्होंने दो मुश्किल वक्त में भारत से मिली मदद की सराहना करते हुए कहा कि बांग्लादेश भारत का बेहद आभारी है कि उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों की मदद की। पहला मौका था जब कोरोना के कारण बांग्लादेश के नागरिक बेहद परेशान थे और दूसरा मौका था जब बांग्लादेशी छात्र यूक्रेन-रूस युद्ध में फंस गये थे, भारत के सहयोग के उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सकी।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, "मैं वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद आभारी हूं कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे हमारे कई छात्र को उस मुश्किल भरे माहौल से निकालने में मदद की। परेशानी के वक्त हमारी मदद करके वास्तव में उन्होंने बांग्लादेश के प्रति स्पष्ट दोस्ताना भाव को प्रगट किया है। मैं व्यक्तिगत तौर पर इस पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देती हूं।"

वहीं रोहिंग्या शरणार्थियों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश चाहता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय यह सुनिश्चित करे कि रोहिंग्या अपनी मातृभूमि पर वापस पहुंच जाएं और जब वो वहां के लिए लौटें तो उनमें सुरक्षा की भावना हो। पीएम हसीना ने कहा कि बांग्लादेश को पूरी उम्मीद है कि रोहिंग्या संकट के हल में भारत अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह एक बड़ा बोझ है लेकिन भारत एक विशाल देश है। आप उन्हें आसानी से आश्रय दे सकते हैं लेकिन हम आप की भी परेशानी को समझे हैं। इस समय हमारे यहां करीब 1.1 मिलियन रोहिंग्या शरण लिये हुए हैं। इसलिए हम लगातार रोहिंग्या की सुरक्षित वापसी के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और पड़ोसी मुल्कों के साथ परामर्श कर रहे हैं। हमें मिलकर इस परेशानी को हल करना है ताकि वे भी मुस्कुराते हुए अपने घर वापस जा सकें।

टॅग्स :शेख हसीनाबांग्लादेशभारतपाकिस्ताननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका