बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में भारत से मदद मांगी

By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:01 IST2021-12-08T20:01:21+5:302021-12-08T20:01:21+5:30

Bangladesh PM Hasina seeks India's help in promoting green energy | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में भारत से मदद मांगी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में भारत से मदद मांगी

ढाका, आठ दिसंबर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नेपाल और भूटान के साथ मिलकर परस्पर हित में पनबिजली परियोजना लगाने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने लिए बुधवार को भारत से मदद मांगी।

प्रधानमंत्री हसीना ने उनके सरकारी आवास ‘गणभवन’ पर मिलने पहुंचे भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से बातचीत के दौरान उक्त बात कही।

हसीना के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने बताया कि बातचीत के दौरान ढाका-दिल्ली संबंधों, अन्य द्विपक्षीय संबंधों आदि पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि ‘‘नेपाल और भूटान में पनबिजली परियोजना लगने से दोनों देशों को लाभ होगा।’’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अब 99 फीसदी इलाके में बिजली है, लेकिन उनकी सरकार सौर ऊर्जा सहित अन्य हरित ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना चाहती है।

श्रृंगला बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने आईटी सेक्टर में सहयोग के बारे में भी बात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh PM Hasina seeks India's help in promoting green energy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे