बांग्लादेश ने कोविड-19 की भारतीय किस्म मिलने के बाद सीमा सीलबंदी की अवधि बढ़ायी

By भाषा | Published: May 8, 2021 10:38 PM2021-05-08T22:38:58+5:302021-05-08T22:38:58+5:30

Bangladesh extends border sealing period after getting Indian variety of Kovid-19 | बांग्लादेश ने कोविड-19 की भारतीय किस्म मिलने के बाद सीमा सीलबंदी की अवधि बढ़ायी

बांग्लादेश ने कोविड-19 की भारतीय किस्म मिलने के बाद सीमा सीलबंदी की अवधि बढ़ायी

(अनीसुर रहमान)

ढाका, आठ मई बांग्लादेश ने अपने यहां कोविड-19 की भारतीय किस्म के छह मामले सामने आने के कुछ घंटे बाद भारत के साथ लगती सीमा पर आवाजाही की पाबंदी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।

भारत में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर 26 अप्रैल उससे लगती बांग्लादेश की सीमा सील कर दी गयी थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर भारत से लगती सीमा को बंद रखने का निर्णय 14 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। ’’

बांग्लादेश में कोविड-19 पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समिति ने यह कहते हुए सीमा को बंद रखने का सुझाव दिया था कि भारत में स्थिति सुधरने तक सड़क मार्ग नहीं खोले जाएं।

प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि इन मार्गों से सामानों की ढुलाई यथावत रहेगी।

उन्होंने कहा कि जिन बांग्लादेशियों को वीजा की अवधि बीत जाने पर फंस जाने का जोखिम है, वे नयी दिल्ली, कोलकाता एवं अगरतला में बांग्लादेश मिशन से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल कर बेनापोले, अखौरा और बुरीमारी सीमाओं से स्वदेश लौट सकते हैं।

सीमा सील करने का यह निर्णय तब आया है जब बांग्लादेश में छह लोग कोविड-19 के भारतीय स्वरूप से संक्रमित पाये गये। वे हाल ही में भारत से लौटे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh extends border sealing period after getting Indian variety of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे