Pakistan: बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर हमले में 90 लोगों के मारे जाने का दावा किया

By रुस्तम राणा | Updated: March 16, 2025 16:57 IST2025-03-16T16:57:38+5:302025-03-16T16:57:38+5:30

बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि रविवार को उनके काफिले पर हुए हमले में कुल 90 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए।

Baloch insurgents claim 90 killed in attack on Pakistani military convoy | Pakistan: बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर हमले में 90 लोगों के मारे जाने का दावा किया

Pakistan: बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर हमले में 90 लोगों के मारे जाने का दावा किया

Highlightsबीएलए ने कहा, हमले के तुरंत बाद, बीएलए के फतेह दस्ते ने आगे बढ़कर एक अन्य बस को पूरी तरह से घेर लियाव्यवस्थित तरीके से उसमें सवार सभी सैन्य कर्मियों को मार गिराया, जिससे दुश्मन के हताहतों की कुल संख्या 90 हो गईसैन्य बस को आईईडी से भरे वाहन ने टक्कर मार दी, जो संभवतः आत्मघाती हमला था

इस्लामाबाद: रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला हुआ, जिसमें कम से कम सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 21 घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया है कि 90 सैन्यकर्मी मारे गए हैं।

एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बयान में कहा, "क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया गया। सात बसों और दो वाहनों वाले काफिले को निशाना बनाया गया। एक बस को आईईडी से भरे वाहन ने टक्कर मार दी, जो संभवतः आत्मघाती हमला था, जबकि दूसरी को रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से निशाना बनाया गया।"

अधिकारी ने बताया कि घायलों को ले जाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है और क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन भेजे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, IED से लदा एक वाहन सैन्य बसों में से एक से टकरा गया। कथित तौर पर यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था।

नोशकी स्टेशन के SHO जफरुल्लाह सुलेमानी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती हमला था। घटनास्थल से एकत्र किए गए साक्ष्य संकेत देते हैं कि आत्मघाती हमलावर ने जानबूझकर विस्फोटकों से लदे वाहन को सैन्य काफिले में घुसा दिया। उन्होंने आगे बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीएलए ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया

बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि रविवार को उनके काफिले पर हुए हमले में कुल 90 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए। बीएलए की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बलूच लिबरेशन आर्मी की फिदायी इकाई मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोशकी में आरसीडी हाईवे पर रखशान मिल के पास वीबीआईईडी फिदायी हमले में कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया। काफिले में आठ बसें थीं, जिनमें से एक विस्फोट में पूरी तरह नष्ट हो गई।"

इसमें कहा गया है, "हमले के तुरंत बाद, बीएलए के फतेह दस्ते ने आगे बढ़कर एक अन्य बस को पूरी तरह से घेर लिया, व्यवस्थित तरीके से उसमें सवार सभी सैन्य कर्मियों को मार गिराया, जिससे दुश्मन के हताहतों की कुल संख्या 90 हो गई।" बीएलए ने कहा कि वह हमले के बारे में जल्द ही और जानकारी जारी करेगा। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की और सैनिकों की मौत पर दुख जताया। यह घटना बीएलए विद्रोहियों द्वारा लगभग 440 यात्रियों वाली ट्रेन को हाईजैक करने के कुछ दिनों बाद हुई है।

Web Title: Baloch insurgents claim 90 killed in attack on Pakistani military convoy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे