बहरीन के शहजादा को इलाज के लिए ले जाया गया था अमेरिका

By भाषा | Updated: November 13, 2020 13:18 IST2020-11-13T13:18:32+5:302020-11-13T13:18:32+5:30

Bahrain's princess was taken to the US for treatment | बहरीन के शहजादा को इलाज के लिए ले जाया गया था अमेरिका

बहरीन के शहजादा को इलाज के लिए ले जाया गया था अमेरिका

दुबई, 13 नवम्बर (एपी) अमेरिकी सेना बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादा खलीफा बिन सलमान अल खलीफा को उनके निधन से दो महीने पहले अस्पताल में इलाज के लिए अमेरिका ले गई थी।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने द्वीप राज्य के महत्व को रेखांकित करते हुए शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खलीफा को मिनेसोटा के ‘मायो अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था, जिसने पहले इस संबंध में आई खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

उसने बताया कि 18 सितम्बर को अमेरिकी वायुसेना के ‘सी-17 ग्लोबमास्टर 3’ में जर्मनी से उड़ान भरा था और खलीफा को मिनेसोटा के रोचेस्टर लाया गया था।

शहजादा अल खलीफा का बुधवार को निधन हो गया था। वह 84 वर्ष के थे।

वह विश्व में सबसे ज्यादा समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक थे। उन्होंने अपने राष्ट्र की सरकार का कई दशकों तक नेतृत्व किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bahrain's princess was taken to the US for treatment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे