बहरीन की राष्ट्रीय एअरलाइन अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को अमेरिका पहुंचा रही

By भाषा | Updated: August 22, 2021 21:56 IST2021-08-22T21:56:09+5:302021-08-22T21:56:09+5:30

Bahrain's national airline is transporting people evacuated from Afghanistan to America | बहरीन की राष्ट्रीय एअरलाइन अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को अमेरिका पहुंचा रही

बहरीन की राष्ट्रीय एअरलाइन अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को अमेरिका पहुंचा रही

दुबई, 22 अगस्त (एपी) बहरीन ने कहा कि उसकी राष्ट्रीय एअरलाइन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से निकाले गए लोगों को अमेरिका पहुंचा रही है। अमेरिका के मित्र देश ने रविवार को कहा कि गल्फ एअर की उड़ान अपने इसा एअरबेस से लोगों को वाशिंगटन, डीसी के दक्षिण में स्थित डलास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचाएगी। आधिकारिक बयान में कहा गया कि उड़ान लोगों की जीवन रक्षा के बहरीन सल्तनत के प्रयासों की पुष्टि है। इससे पहले, पेंटागन ने आज ‘सिविल रिजर्व एअर फ्लीट प्रोग्राम’ का शुरुआती चरण शुरू करने के बाद अमेरिकी एअरलाइनों के 18 विमानों की व्यवस्था करने को कहा जिससे कि अफगानिस्तान से अमेरिकियों और उनकी मदद करने वाले अफगान नागरिकों को युद्धग्रस्त देश से बाहर ले जाने में मदद मिल सके। वाणिज्यिक उड़ानों से लोगों को तीसरे देश से उनके अंतिम गंतव्य पहुंचाने का काम किया जाएगा जिससे कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से लोगों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bahrain's national airline is transporting people evacuated from Afghanistan to America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे