ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने युद्ध अपराध से जुड़े कथित ‘ट्वीट’ को बेवजह तवज्जो दी: चीनी अधिकारी

By भाषा | Updated: December 4, 2020 10:22 IST2020-12-04T10:22:50+5:302020-12-04T10:22:50+5:30

Australian Prime Minister ignores alleged 'tweet' related to war crime: Chinese official | ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने युद्ध अपराध से जुड़े कथित ‘ट्वीट’ को बेवजह तवज्जो दी: चीनी अधिकारी

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने युद्ध अपराध से जुड़े कथित ‘ट्वीट’ को बेवजह तवज्जो दी: चीनी अधिकारी

कैनबरा, चार दिसम्बर (एपी) ऑस्ट्रेलिया में चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोशल मीडिया पर कथित युद्ध अपराध की पोस्ट को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी।

मॉरिसन ने गत सोमवार को चीन सरकार से कहा था कि वह उस विवादित तस्वीर को ट्वीट करने के लिए माफी मांगे, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई सैनिक कथित तौर पर एक बच्चे की हत्या करता दिख रहा है।

इस ट्वीट के बाद चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच तनाव पैदा हो गया।

चीन के उप राजदूत, वैंग शीनिंग ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह मामला इस तरह से बढ़ा कि मुद्दे से ही भटक गया और अब चीन में ‘ब्रेरेटन रिपोर्ट’ कुछ अधिक ही लोकप्रिय हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर लोगों को पता है कि अफगानिस्तान में क्या हुआ। लोग हैरत में हैं कि एक राष्ट्र के नेता ने चीन के एक आम युवा कलाकार के काम पर ऐसी प्रतिक्रिया दी।’’

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने पिछले दिनों एक ग्राफिक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई सैनिक एक बच्चे के गले पर चाकू रखा हुआ था। बच्चे की गोद में एक मेमना भी था।

झाओ ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों द्वारा अफगानिस्तान के नागरिकों और कैदियों की हत्या से हर कोई स्तब्ध हैं। हम इस कृत्य की निंदा करते हैं और इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग करते हैं।’’

मॉरिसन ने कहा था कि झाओ द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर ‘‘झूठी’’, ‘‘अपमानजनक’’ और ‘‘संदर्भ से परे’’ है।

उन्होंने कहा था, ‘‘चीन की सरकार को इस पोस्ट के लिए शर्मिंदा होना चाहिए। इसने दुनिया की नजरों में उसे गिरा दिया है।’’

अमेरिका, न्यूजीलैंड और कनाडा के अधिकारियों ने भी चीन के इस ट्वीट की आलोचना की है।

यह पूरा मामला युद्ध अपराधों को लेकर एक सैन्य रिपोर्ट से जुड़ा है, जिसमें दावा किया गया था इस बात की ‘‘विश्वसनीय जानकारी’’ है कि ऑस्ट्रेलियाई विशेष बलों के मौजूदा एवं सेवानिवृत्त कम से कम 19 सैनिकों ने कथित तौर पर 39 अफगानों की गैरकानूनी तरीके से हत्या की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australian Prime Minister ignores alleged 'tweet' related to war crime: Chinese official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे