ऑस्ट्रेलिया: शादी के मेहमानों को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 10 लोगों की हुई मौत-25 घायल

By आजाद खान | Published: June 12, 2023 08:53 AM2023-06-12T08:53:59+5:302023-06-12T09:01:42+5:30

मामले में बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और चेकअप के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है।

Australian Bus carrying wedding guests crashes sydney greta city 10 killed 25 injured | ऑस्ट्रेलिया: शादी के मेहमानों को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 10 लोगों की हुई मौत-25 घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsऑस्ट्रेलिया में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 25 घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि शादी में मेहमानों को बस ले जा रही थी तभी इसके साथ हादसा हुआ है।

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (NSW) राज्य के हंटर क्षेत्र में एक बस के दुर्घटनाग्रसत होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 25 अन्य लोग घायल हुए है। बता दें कि स्थानीय समयानुसार यह दुर्घटना रविवार रात को 11:30 बजे हुई है। घटना के समय यह बस सिडनी से लगभग 180 किमी उत्तर-पश्चिम में ग्रेटा शहर जा रही थी। 

गौरकरने वाली बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया का यह शहर अपनी शादियों विवाह स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि घटना के बाद बस चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी चेकअप के लिए उसे अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वहां घना कोहरा भी छाया हुआ था, हालांकि हादसे के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को लेकर एक चार्टर्ड बस ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटा शहर जा रही थी। इस दौरान इस बस के साथ हादसा हो गया और यह रैंप से लुढ़क जाने के बाद एक खाई में गिर गई थी। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है और 25 अन्य घायल भी हुए हैं। मामले में बोलते हुए एनएसडब्ल्यू पुलिस के कार्यवाहक सहायक आयुक्त ट्रेसी चैपमैन का भी बयान सामने आया है। 

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि "मैं समझता हूं कि वे एक साथ एक शादी में जा रहे थे, यह मेरी समझ है कि वे एक साथ यात्रा कर रहे थे...।" मामले में चैपमैन ने कहा है कि शुरुआती जांच में यह एक दुर्घटना लग रही है और पुलिस यात्रियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि बस के नीचे कुछ और लोगों के भी फंसे होने की संभावना जताई जा सकती है। 

प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस ने जताया शोक

इस हदासे पर बोलते हुए प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि शादी में जाने पर कितनी खुशी मिलती है ये हम सब जानते है। उनके अनुसार ये एक खुशी का समय होता है जब हम शादी में जाते है। ऐसे इस खुशी के समय में कुछ दर्दनाक हो जाए तो यह बहुत ही क्रूर, दुखद और अनुचित है। 
 

Web Title: Australian Bus carrying wedding guests crashes sydney greta city 10 killed 25 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे