मेलबर्न को पछाड़ वियना बना दुनिया का सबसे शानदार शहर, भारत को मिला ये स्थान

By स्वाति सिंह | Updated: September 4, 2019 10:03 IST2019-09-04T10:03:07+5:302019-09-04T10:03:07+5:30

द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की  ग्लोबल लिवेबिलिटी रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी वियना दुनिया में रहने लायक बताया गया है।

Australia Vienna ‘World’s most pleasant , India got place in Global survey | मेलबर्न को पछाड़ वियना बना दुनिया का सबसे शानदार शहर, भारत को मिला ये स्थान

इस साल ईआईयू के सर्वे में वियना और मेलबर्न के बीच कड़ी टक्कर हुई और आखिरकार वियना टॉप पर पहुंच गया।

Highlights वियना ने अपने देश के शहर मेलबर्न को पछाड़ शीर्ष पर जगह बना बनाई है। ईआईयू  की लिस्ट में सीरिया को सबसे खराब शहरों में रखा गया है। 

ऑस्ट्रेलिया का वियना दुनिया में रहने लायक और सबसे शानदार शहर है। वियना ने अपने देश के शहर मेलबर्न को पछाड़ शीर्ष पर जगह बना बनाई है। द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की  ग्लोबल लिवेबिलिटी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। वियना अपने शास्त्रीय संगीत दृश्य और शाही इतिहास से पर्यटकों को आकर्षित करती है। इसके अलावा यहां प्रचुर मात्रा में हरियाली और सार्वजनिक सेवाएं हैं। बीते वर्ष 140 शहरों के सर्वेक्षण के बाद मेलबर्न टॉप बना था। 

बताया जा रहा है कि इस साल ईआईयू के सर्वे में वियना और मेलबर्न के बीच कड़ी टक्कर हुई और आखिरकार वियना टॉप पर पहुंच गया। दोनों शहरों के बीच का अंतर 100 में से मात्र 0.7 अंक का है। जिसमें वियना को 99.1 नंबर के साथ जीत हासिल हुई। बुधवार को जारी हुए ईआईयू 2019 की रैंकिंग ने टॉप 10 की लिस्ट जारी की। हालांकि, इस बार सिडनी ने भी उछाल मारी है और पांचवें नंबर से सीधे तीसरे पर पहुंच गया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ईआईयू ने कहा 'सिडनी अपनी संस्कृति और पर्यावरण स्कोर में सुधार को लेकर पाँचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, जापान के ओसाका शहर ने चौथा स्थान हासिल किया है, उसके बाद तीन कनाडाई शहर - कैलगरी, वैंकूवर और टोरंटो रहे। टोरंटो और टोक्यो दोनों को एकसाथ सातवें स्थान रखा गया  है। इसके अलावा दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोपेनहेगन और एडिलेड ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

बता दें कि ईआईयू का सूचकांक शहरों को पांच प्रमुख मानदंडों के आधार पर रखता है। जिसमें स्थिरता और संस्कृति और पर्यावरण दो सबसे महत्वपूर्ण श्रेणियां हैं। गरीब देशों के कई शहरों के लिए संस्कृति और पर्यावरण के स्कोर को कम कर दिया गया, जो कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से सबसे अधिक अवगत हैं, जिनमें नई दिल्ली और काहिरा भी शामिल हैं।

खराब वायु गुणवत्ता की सूची में नई दिल्ली और काइरो को शामिल किया गया हैं।  ईआईयू  की लिस्ट में सीरिया को सबसे खराब शहरों में रखा गया है। 
 

Web Title: Australia Vienna ‘World’s most pleasant , India got place in Global survey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे