ऑस्ट्रेलिया ने काबुल से 1600 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:04 IST2021-08-24T17:04:30+5:302021-08-24T17:04:30+5:30

Australia evacuates more than 1600 people from Kabul | ऑस्ट्रेलिया ने काबुल से 1600 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

ऑस्ट्रेलिया ने काबुल से 1600 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

कैनबरा, 24 अगस्त (एपी) ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री कैरन एंड्रयूज ने कहा कि करीब एक सप्ताह से 17 उड़ानों के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने काबुल हवाईअड्डे से 1,600 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद की है। एंड्रयूज ने मंगलवार को संसद में कहा, “ हमने अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों के साथ मिलकर यह अहम काम किया है।“काबुल हवाई अड्डे से सुरक्षित निकाले गए लोगों में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के अलावा वे अफगान नागरिक भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों के दौरान ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ मिलकर काम किया। सुरक्षित लाए गए लोगों में अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यह नहीं बताया है कि उसने कितने लोगों को अफगानिस्तान से निकालने की योजना बनाई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इससे पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने मिलकर सोमवार की रात को काबुल हवाई अड्डे से 650 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia evacuates more than 1600 people from Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul