सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठान पर हमला, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: March 26, 2021 09:53 IST2021-03-26T09:53:45+5:302021-03-26T09:53:45+5:30

सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठान पर हमला, कोई हताहत नहीं
दुबई, 26 मार्च (एपी) सऊदी अरब में एक तेल प्रतिष्ठान पर ‘प्रक्षेपास्त्र’ दागा गया, जिससे ईंधन के एक टैंक में आग लग गई।
यमन से लगी सीमा के पास दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब के जीजान में हुए हमले की तत्काल किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने सऊदी के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाल से बताया कि हमला बृहस्तपतिवार रात नौ बजे के बाद हुआ।
बयान में बिना विस्तृत जानकारी दिए हुए कहा गया, ‘‘ हमले से एक टैंक में आग लग गई। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’
यमन के हुती विद्रोहियों ने कई बार जीजान को निशाना बनाया है। हालांकि विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।