इंडोनेशिया: तीन चर्च में बम धमाके, 9 की मौत

By भाषा | Published: May 13, 2018 08:40 AM2018-05-13T08:40:13+5:302018-05-13T12:50:11+5:30

पुलिस ने आज बताया कि दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में एक अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर किये गये हमले का यह सबसे नया मामला है। 

At least two dead, 13 injured in Indonesia church attacks: police | इंडोनेशिया: तीन चर्च में बम धमाके, 9 की मौत

इंडोनेशिया: तीन चर्च में बम धमाके, 9 की मौत

जकार्ता , 13 मई: इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया में चर्चों को निशाना बना कर किये गये हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये हैं। पुलिस ने कहा कि इनमें से एक आत्मघाती हमला था। 

पुलिस ने आज बताया कि दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में एक अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर किये गये हमले का यह सबसे नया मामला है। 

ईस्ट जावा के पुलिस प्रवक्ता फ्रांस बरूंग मनगेरा ने बताया , ‘‘ तीन चर्चों पर तीन हमले किये गये। ’’





पुलिस ने बताया कि यह सभी विस्फोट दस मिनट के भीतर हुए जबकि पहला धमाका सुबह साढ़े सात बजे हुआ। 

पुलिस ने केवल सांता मारिया कैथोलिक चर्च पर हुये हमले का ब्योरा दिया है। हालांकि अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

मंगेरा ने बताया , ‘‘ हम घटनास्थल पर एक व्यक्ति की और अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हैं। दो पुलिस कर्मी घायल हुये हैं साथ ही कुछ नागरिक भी घायल हुये हैं। ’’ 

उन्होंने बताया , ‘‘ अस्पताल में 13 लोगों का इलाज किया जा रहा है। ’’ 

English summary :
At least two people are killed and 13 injured in bomb attacks, including a suicide blast, targeting churches in Indonesia's second biggest city Surabaya.


Web Title: At least two dead, 13 injured in Indonesia church attacks: police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे