कोरोना वायरस रोधी टीके से मामूली मुनाफा कमाना शुरू करेगी एस्ट्राजेनेका

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:56 IST2021-11-12T16:56:34+5:302021-11-12T16:56:34+5:30

AstraZeneca to start making modest profits from anti-coronavirus vaccine | कोरोना वायरस रोधी टीके से मामूली मुनाफा कमाना शुरू करेगी एस्ट्राजेनेका

कोरोना वायरस रोधी टीके से मामूली मुनाफा कमाना शुरू करेगी एस्ट्राजेनेका

लंदन, 12 नवंबर (एपी) ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने कोरोना वायरस टीके से मामूली लाभ लेना शुरू करेगी।

कंपनी ने तीसरी तिमाही के अपडेट में कहा कि वह ''अब नए ऑर्डर प्राप्त होते ही वैक्सीन से मामूली लाभ कमाने की उम्मीद कर रही है।''

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में वैक्सीन से होने वाले मुनाफे से कोविड-19 को रोकने और इलाज के लिए विकसित इसके एंटीबॉडी कॉकटेल से संबंधित लागत की भरपाई हो जाएगी।

कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि वह विकासशील देशों से कोरोना वायरस टीकों के बदले कोई मुनाफा नहीं कमा रही है।

एस्ट्राजेनेका ने टीके और एंटीबॉडी उपचार के लिए एक अलग शाखा स्थापित करने की योजना का अनावरण किया है, जो कि कोविड-19 पर केंद्रित है। इसलिये टीके से मुनाफा कमाने का फैसला लिया गया है।

कंपनी ने अपनी कमाई के बारे में कहा कि तीसरी तिमाही में राजस्व में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसका मुख्य कारण कोविड-19 टीकों में एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की बिक्री थी। तिमाही के लिए कुल राजस्व बढ़कर 9.87 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AstraZeneca to start making modest profits from anti-coronavirus vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे