कैलिफोर्निया: गुरुद्वारे के ग्रंथी से मारपीट, बदमाशों ने दी देश वापस जाने की धमकी

By भाषा | Published: July 27, 2019 01:56 PM2019-07-27T13:56:26+5:302019-07-27T13:56:26+5:30

Assaulting priest of Gurdwara in California Threat to return to the country | कैलिफोर्निया: गुरुद्वारे के ग्रंथी से मारपीट, बदमाशों ने दी देश वापस जाने की धमकी

कैलिफोर्निया: गुरुद्वारे के ग्रंथी से मारपीट, बदमाशों ने दी देश वापस जाने की धमकी

कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे में गुरुवार रात एक ग्रंथी पर कथित तौर पर हमला किया गया। इस घटना को घृणा अपराध के तौर पर देखा जा रहा है। ग्रंथी अमरजीत सिंह ने स्थानीय समाचार पत्र ‘फ्रेस्नो बी’ को बताया कि एक घुसपैठिया गुरुद्वारा परिसर में बने उनके मकान में खिड़की का शीशा तोड़ कर घुस आया और उन्हें मुक्का मारा, देश वापस जाने को कहा और गालियां दीं।

सिंह ‘मोडेस्टो केरेस’ स्थित गुरुद्वारे में ग्रंथी हैं। सिंह ने समाचार पत्र को बताया कि नकाबपोश हमलावर ने उनकी गर्दन पर मुक्का मारा और कहा, ‘‘ देश, देश, देश, वापस जाओ, वापस जाओ, देश।’’ उन्होंने बताया कि हमलावर ने उन्हें गालियां भी दीं और उसके हाथ में खिड़की तोड़ने के लिए कुछ था।

मोडेस्टो सिटी काउंसिल एवं गुरुद्वारे के सदस्य मणि ग्रेवाल ने इसे घृणा अपराध बताया है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि ऐसा प्रतीत होता कि यह हमला नफरत के चलते किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ यह घृणा, कट्टरता से प्रेरित हमला था।’’ ग्रेवाल ने कहा कि हम देख रहे हैं कि यह कुछ समय से बढ़ रहा है।

पिछले कुछ वर्षों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस ने कहा कि इसे घृणा अपराध बताना जल्दबाजी होगी। सांसद जोश हार्डर ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा,‘‘मैं इस मुश्किल समय में सिख समुदाय के साथ हूं।

प्रत्येक अमेरिकी ,चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का पालन कर सके। यह घिनौना हमला यह नहीं दिखाता कि हम क्या हैं। हमें इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाना चाहिए।’’ 

Web Title: Assaulting priest of Gurdwara in California Threat to return to the country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे