अनुच्छेद 370ः पाक ने कहा-कश्मीर मुद्दे का हल उसकी विदेश नीति के एजेंडा में शीर्ष पर

By भाषा | Updated: August 29, 2019 16:03 IST2019-08-29T16:03:10+5:302019-08-29T16:03:10+5:30

भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रूप से कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाना आंतरिक विषय है। साथ ही, पाकिस्तान को सच्चाई को स्वीकार करने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के मित्र देश चीन की मांग पर इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कश्मीर मुद्दे पर बंद कमरे में एक बैठक की थी।

Article 370: Pakistan said - solution to Kashmir issue at the top of its foreign policy agenda | अनुच्छेद 370ः पाक ने कहा-कश्मीर मुद्दे का हल उसकी विदेश नीति के एजेंडा में शीर्ष पर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि वह अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे। 

Highlightsपाकिस्तान ने भारत के साथ हमेशा ही द्विपक्षीय वार्ता का समर्थन किया है लेकिन भारतीय नेतृत्व इसके लिए तैयार नहीं है।भारत जनवरी 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पठानकोट एयरबेस पर हमला किये जाने के बाद से पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं कर रहा है।

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का हल उसकी विदेश नीति के एजेंडा में शीर्ष पर है।

पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ हमेशा ही द्विपक्षीय वार्ता का समर्थन किया है लेकिन भारतीय नेतृत्व इसके लिए तैयार नहीं है। गौरतलब है कि भारत जनवरी 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पठानकोट एयरबेस पर हमला किये जाने के बाद से पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं कर रहा है।

नयी दिल्ली का कहना है कि वार्ता और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। फैसल ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर का हल हमारी विदेश नीति की बुनियाद है।’’ जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को भारत सरकार द्वारा रद्द किये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रहा है।

हालांकि, भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रूप से कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाना आंतरिक विषय है। साथ ही, पाकिस्तान को सच्चाई को स्वीकार करने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के मित्र देश चीन की मांग पर इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कश्मीर मुद्दे पर बंद कमरे में एक बैठक की थी।

हालांकि, 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के ज्यादातर सदस्य देशों ने यह विचार प्रकट किया कि भारत और पाक को कश्मीर मुद्दे का हल द्विपक्षीय तरीके से करना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि वह अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे। 

Web Title: Article 370: Pakistan said - solution to Kashmir issue at the top of its foreign policy agenda

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे