मनीला, एक नवम्बर (एपी) फिलीपीन की सेना ने एशिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले विद्रोहों से जुड़े एक प्रमुख कमांडर को मार गिराया है। सेना ने जहां इसे देश के सुदूर दक्षिणी क्षेत्र में एक साहसिक छापेमारी अभियान बताया है, वहीं गुरिल्ला नेताओं ने इसे घात लगाकर किया गया हमला करार दिया है।
जॉर्ज मैडलोस कई दशक तक दक्षिणी फिलीपीन के पहाड़ी इलाकों में कम्युनिस्ट लड़ाकों का एक प्रमुख व्यक्ति और प्रवक्ता था।
रक्षा सचिव डेल्फ़िन लोरेंजाना ने सोमवार को कहा कि सरकारी बलों ने शनिवार को बुकिडनॅन प्रांत में मैडलोस को मार गिराया। उन्होंने लड़ाके की मौत को पहले से ही पस्त न्यू पीपुल्स आर्मी गुरिल्ला समूह के लिए एक बड़ा झटका बताया है।
क्षेत्रीय सैन्य कमांडर मेजर जनरल रोमियो ब्राउनर ने कहा कि ग्रामीणों ने सेना को लगभग 30 विद्रोहियों की मौजूदगी के बारे में सूचना दी थी, जो इम्पासुग-ओंग शहर के पास एक दूर-दराज गांव में निवासियों के साथ चर्चा कर रहे थे।
जमीनी हमले का आदेश देने से पहले, विद्रोही ठिकानों पर रॉकेट दागने के लिए लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया था। सेना ने कहा कि उन्हें बारुदी सुरंगों द्वारा संरक्षित किया गया था।
ब्राउनर ने कहा कि एक घंटे से भी कम समय तक चली गोलीबारी के बाद, 72 वर्षीय मैडलोस और उसके चिकित्सा सहयोगी के शव, उनकी राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन निर्दोष नागरिकों और उनके समुदायों को इसने कई दशकों तक आतंकित किया है, उन्हें न्याय मिला है।’’
हालांकि, गुरिल्लाओं ने समूह से जुड़ी एक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा है कि लंबे समय से बीमार मैडलोस विद्रोहियों के दल के ही एक चिकित्सक के साथ इलाज के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी सरकारी बलों ने उसे मार गिराया।
विद्रोहियों ने कहा कि मैडलोस और उनके साथी दोनों निहत्थे थे। उन्होंने दावा किया कि कोई सैन्य हवाई हमला या गोलीबारी नहीं हुई।
सैन्य कमांडरों ने मैडलोस और उसकी सेनाओं को सुरक्षा बलों के खिलाफ घातक हमलों के साथ-साथ खनन कंपनियों, अनानास और अन्य कृषि बागानों से धन ऐंठने का दोषी ठहराया है। गुरिल्ला धन वसूली को ’क्रांतिकारी कर’ कहते हैं।
मैडलोस को दक्षिणी सुरिगाओ डेल नॉर्ट प्रांत में तीन निकल खनन परिसरों पर 200 से अधिक गुरिल्लाओं द्वारा 2011 के हमले की साजिश रचने में मदद करने के लिए सेना द्वारा दोषी ठहराया गया था, जिसमें विद्रोहियों ने गार्ड को निरस्त्र करने और बंदूक की नोक पर कई कर्मचारियों को रखने के बाद परिसर में तोड़फोड़ की थी।
जिन निकल कंपनियों पर हमले किये गये थे उनमें जापान की सुमितोमो कॉर्प के आंशिक स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी निकल उत्पादक कंपनी भी शामिल थी, जिसका परिचालन बाद में अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था।
मैडलोस एक छात्र कार्यकर्ता था, जिसने 1972 में तत्कालीन तानाशाह फर्डिनेंड मार्कोस द्वारा मार्शल लॉ घोषित किए जाने के बाद विश्वविद्यालय छोड़ दिया था और भूमिगत हो गया था।
वर्ष 2010 में दक्षिण में एक विद्रोही पर्वतीय शिविर में एसोसिएटेड प्रेस के साथ साक्षात्कार में, उसने कहा था कि केवल एक चीज उन्हें अपने साथियों को छोड़ने के लिए मजबूर कर सकती है। मैडलोस ने तब कहा था, ‘‘हमारी सेवानिवृत्ति मृत्यु के रूप में आती है।"
सेना का कहना है कि वर्षों की असफलताओं, आत्मसमर्पण और गुटबाजी के बावजूद लगभग 3,500 से 4,000 कम्युनिस्ट लड़ाके आज भी मौजूद हैं।
राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के प्रशासन और गुरिल्लाओं के बीच नॉर्वे की मध्यस्थता में हुई शांति वार्ता उस वक्त टूट गई, जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर नए सिरे से घातक हमलों का आरोप लगाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।