लाइव न्यूज़ :

श्रीलंका आर्थिक संकट: अर्जुन राणातुंगा ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों से कहा- IPL छोड़ें और अपने देश के समर्थन में आएं

By रुस्तम राणा | Updated: April 12, 2022 16:26 IST

राणातुंगा ने कहा, आईपीएल खेल रहे सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आना चाहिए और जो आर्थिक संकट चल रहा है उस पर देश के समर्थन में खड़ा होना चाहिए।  

Open in App
ठळक मुद्देराणातुंगा ने कहा- आर्थिक संकट कोई राजनीतिक मसला नहीं हैआईपीएल खेल रहे श्रीलंकाई क्रिकेटरों की चुप्पी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

कोलंबो: श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण देश में कोहराम मचा हुचा है। लोग अपनी सरकार के खिलाफ सड़कों पर निकल रहे हैं। इस बीच श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन राणातुंगा ने आईपीएल खेल रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों से आईपीएल छोड़कर देश के समर्थन में खड़े होने की अपील की है।

राणातुंगा श्रीलंका के पूर्व पर्यटन और उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं। राणातुंगा ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, आईपीएल खेल रहे सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आना चाहिए और जो आर्थिक संकट चल रहा है उस पर देश के समर्थन में खड़ा होना चाहिए।    

राणातुंगा ने एएनआई से कहा, मैं वास्तव में नहीं जानता, लेकिन कुछ क्रिकेटर आराम से आईपीएल खेल रहे हैं और देश के वर्तमान हालातों पर चुप हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लोग सरकार के खिलाफ बोलने से डर रहे हैं। ये क्रिकेटर भी मंत्रालय के अधीन आने वाले क्रिकेट बोर्ड के लिए काम कर रहे हैं। वे अपनी नौकरी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब उन्हें भी आगे आना चाहिए जैसे युवा क्रिकेटरों ने प्रदर्शन के समर्थन में अपने बयान दिए हैं। 

उन्होंने आगे कहा, जब कुछ गलत हो रहा हो, तो उसके खिलाफ आपको डटकर बोलना चाहिए, बिना अपने काम को देखते हुए। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं प्रदर्शनों में क्यों नहीं हूं। मैं पिछले 19 वर्षों से राजनीति में हूं और यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है। इसलिए न तो कोई राजनीतिक पार्टी और न ही कोई राजनेता प्रदर्शनों में भाग ले रहा है और यही देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत है। 

राणातुंगा ने कहा, मुझे पता है आप सब जानते हैं कौनसे खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन मैं कहुंगा कि उन्हें एक सप्ताह के लिए अपना काम छोड़कर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ खड़े होना चाहिए। बता दें कि हाल ही में श्रीलंकाई खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा और भनुका राजपक्षे विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में आए हैं।

श्रीलंका में इस समय बड़ी आबादी आर्थिक संकट के कारण खाद्यान्न सामग्री और ईंधन की कमी का सामना कर रही है। कोविड-19 के कारण श्रीलंका की अर्थव्यवस्था ढह गई है, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। 

टॅग्स :श्रीलंकाIPL
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

क्रिकेटAndre Russell Retirement: IPL से रिटायरमेंट के बाद KKR के साथ नई भूमिका में आएंगे नजर, 'पावर कोच' के रूप में शामिल हुए

क्रिकेटIPL 2026: 12 सीजन, 140 मैच, 2651 रन और 123 विकेट, आईपीएल 2026 में नहीं दिखेंगे रसेल

क्रिकेटIPL 2026 auction: फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल की नीलामी से बाहर होने का फैसला किया, जानें क्या है कारण

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद