ब्रिटेन में बच्चों को कोविड टीके लगाने को मंजूरी
By भाषा | Updated: September 13, 2021 21:25 IST2021-09-13T21:25:28+5:302021-09-13T21:25:28+5:30

ब्रिटेन में बच्चों को कोविड टीके लगाने को मंजूरी
लंदन, 13 सितंबर ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने सोमवार को फैसला किया है कि 12 से 15 साल के बच्चों को कोविड रोधी टीका दिया जाना चाहिए।
चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में संक्रमण के प्रसार और शिक्षा पर प्रभाव पर विचार करने की उनकी सिफारिश के बाद यह फैसला लिया है।
उन्होंने कहा, ''यह व्यवधान को कम करने के लिए एक उपयोगी तरीका है।''
निर्णय के अनुसार, स्वस्थ बच्चों को फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन की एक खुराक दी जाएगी और ''जितनी जल्दी हो सके'' टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
इस फैसले के बाद लगभग 30 लाख पात्र बच्चों को टीका लगाया जा सकता है। इन्हें स्कूलों में लगाए जाने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।