वोटिंग से पहले इमरान खान ने सभी PTI सांसदों को दी चेतावनी, कहा- पार्टी के खिलाफ वोट करने पर होगी सख्त कार्रवाई

By रुस्तम राणा | Updated: April 2, 2022 20:53 IST2022-04-02T20:53:49+5:302022-04-02T20:53:49+5:30

इमरान खान ने कहा, पीटीआई का कोई भी एमपीए पार्टी के निर्देश के खिलाफ जाता है, जिसमें वोट से परहेज करना भी शामिल है, अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Any PTI MPA going against party direction, including abstaining from vote, will be disqualified and will face strict disciplinary action says Imran Khan | वोटिंग से पहले इमरान खान ने सभी PTI सांसदों को दी चेतावनी, कहा- पार्टी के खिलाफ वोट करने पर होगी सख्त कार्रवाई

वोटिंग से पहले इमरान खान ने सभी PTI सांसदों को दी चेतावनी, कहा- पार्टी के खिलाफ वोट करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Highlightsपार्टी के खिलाफ जाने पर सांसदों को किया जाएगा अयोग्य घोषितपंजाब के मुख्यमंत्री चुनाव में चौधरी परवेज इलाही को वोट देने को कहा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान ने वोटिंग से एक दिन पहले अपनी पार्टी के सभी सांसदों को चेतावनी दी है। इमरान खान ने कहा कि है कि पंजाब के सभी पीटीआई सांसदों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कल पंजाब के मुख्यमंत्री चुनाव में चौधरी परवेज इलाही को वोट दें। पीटीआई का कोई भी एमपीए पार्टी के निर्देश के खिलाफ जाता है, जिसमें वोट से परहेज करना भी शामिल है, अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं पाकिस्तान के युवाओं से आज और कल आंदोलन करने का आग्रह करता हूं, बाहरी ताकतों की इस साजिश के खिलाफ और वर्तमान पाकिस्तान के 'मीर सादिक और मीर जाफर' के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा, अगर शाहबाज शरीफ पाकिस्तान की सत्ता संभालते हैं तो वह पाकिस्तान की गुलामी करेंगे। 

विश्वास मत से एक दिन पहले एक सार्वजनिक संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि "हमारी संसद समिति ने भी इस आधिकारिक दस्तावेज को देखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर आप इमरान ख़ान को हटाते हैं तो आपके अमेरिका के साथ संबंध अच्छे होंगे।

बता दें कि पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं। नया पाकिस्‍तान बनाने का वादा कर सत्‍ता पर काबिज होने वाले इमरान खान को सरकार बनाने के लिए बाहर से समर्थन मिला हुआ है। यहां पर बहुमत का आंकड़ा 172 सीटों का है। लेकिन इमरान की पार्टी पीटीआई के पास 155 सीटें हैं। जबकि विपक्ष के पास बहुमत से भी पार का आंकड़ा पहुंच रहा है। 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। 

Web Title: Any PTI MPA going against party direction, including abstaining from vote, will be disqualified and will face strict disciplinary action says Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे