कोविड-19 महामारी ने दुनिया को हिला कर रख दिया है। कोरोना वायरस के कारण वैश्विक स्तर पर काफी उथल-पुथल मच गई है। हालांकि इसके बाद वैज्ञानिकों ने अलग-अलग तरह के वायरस का अध्ययन तेज कर दिया है। अब वेब आधारित प्लेटफार्म ने 887 वायरस की एक लिस्ट तैयार की है। जानवरों में पाए जाने वाले इन वायरसों में से 30 वायरस ऐसे हैं, जिनके चलते लोग बीमार हो सकते हैं या दुनिया में कोरोना जैसी महामारियां फैल सकती हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की रोग विशेषज्ञ जोना मैजेट ने करीब दस सालों में यह स्टडी की है और सबसे खतरनाक 30 वायरसों की लिस्ट बनाई है। जोना मैजेट ने अपनी स्टडी में बताया है कि हर वायरस समान रूप से खतरनाक नहीं होता है। इन 30 में भी कुछ ही ऐसे हैं जो कि वैश्विक स्तर पर महामारी फैला सकते हैं। हालांकि दूसरे वायरस कमजोर नहीं हैं। अन्य वायरस किसी एक देश या प्रांत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकते हैं।
जोन मैजेट ने संक्रामकता के आधार पर वायरसों को तीन हिस्सों में बांटा है। इनमें से एक वो हैं जो राष्ट्रीय या क्षेत्रीय स्तर पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। दूसरे अर्धवैश्विक और तीसरे वैश्विक स्तर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वैश्विक स्तर पर महामारी लाने की क्षमता वाले वायरस
वैश्विक स्तर पर तबाही मचाने की क्षमता रखने वाले कई वायरस हैं। 30 में से कई ऐसे वायरस हैं जो कि अर्ध वैश्विक या वैश्विक स्तर पर महामारी के रूप में सामने आ सकते हैं। इन वायरसों में म्यूटेशन की ताकत होती है और यह नए तरह के वायरस खड़े कर सकते हैं। वैश्विक स्तर पर महामारी लाने की क्षमता रखने वाले वायरसों में सियोल, हैपेटाइटिस ई, रैबीज, लिम्फोसाइटिक कोरियोमैनिनजाइटिस, मकाउ फोमी, सिमियन फोमी, रोउसेट्स बैठ कोरोना एचकेयू9 और मुरीन कोरोना वायरस शामिल हैं।
राष्ट्रीय या क्षेत्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं ये वायरस
इनमें लास्सा या एरेना, इबोला या फिलो, मार्बर्ग या फिलोवायरस, सार्स कोरोना वायरस, कोरोना वायरस 229ई, सार्स संबंधी बीआ कोरोना वायरस आरपी3, यूरोपियन बैठ लिसा वायरस 1 या रैब्डोवायरस, एंडीज वायरस या बुनिया वायरस शामिल हैं।
अर्द्ध वैश्विक स्तर पर नुकसान पहुंचाने वाले वायरस
सार्स-सीओवी-2, निपाह, सिमियन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस या रेट्रो वायरस, कोरोना वायरस प्रिडिक्ट सीओवी-35, बोर्ना डिजीस वायरस या बोर्नावायरस, लांगक्वान या माउस कोरोना वायरस, मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस प्रिडिक्ट सीओवी-24।
सबसे खतरनाक हैं ये वायरस
अक्सर इंसान जानवरों के संपर्क में आते हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा बना रहता है। इंसान को सबसे ज्यादा खतरा सार्स-सीओवी-2 कोरोना वायरस से होता है। इसका कारण है इस वायरस के डाटाबेस में बड़ी संख्या में वायरस का शामिल होना। वहीं सिमियन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस भी बेहद खतरनाक है। यह बंदरों से आया है और इसके कारण एचआईवी फैला था। वहीं तीसरा कोरोना वायरस 229ई है। अभी तक इस स्टडी में 887 वायरसों की सूची बनाई गई है, जिनमें से सिर्फ 38 वायरसों का ही पता है। जो इंसानों को बीमार कर सकता है। इसके अलावा 849 वायरसों के बारे में कुछ भी नहीं पता कि ये कितने संक्रामक हैं।