महीने भर चले प्रदर्शन के बाद हांगकांग के स्थानीय चुनाव में अभूतपूर्व 70 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: November 25, 2019 05:27 AM2019-11-25T05:27:33+5:302019-11-25T05:27:33+5:30

मतदान का यह आंकड़ा 2015 में हुए चुनाव से 47 प्रतिशत से भी अधिक था। गौरतलब है कि 1999 में चुनावों के शुरू होने के बाद 2015 में पड़े मतों की संख्या अपने आप में एक रिकार्ड थी।

An unprecedented 70 percent turnout in Hong Kong's local election after a month-long protest | महीने भर चले प्रदर्शन के बाद हांगकांग के स्थानीय चुनाव में अभूतपूर्व 70 प्रतिशत मतदान

महीने भर चले प्रदर्शन के बाद हांगकांग के स्थानीय चुनाव में अभूतपूर्व 70 प्रतिशत मतदान

हांगकांग के जिला परिषद चुनाव में अभूतपूर्व 70 प्रतिशत मतदान हुआ। शहर के चुनाव मामलों के आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। महीनों चले विरोध प्रदर्शन के बीच अप्रत्याशित संख्या में मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। रविवार को हुए स्थानीय चुनाव में 41 लाख 30 हजार पंजीकृत मतदाताओं में से 29 लाख 40 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान का यह आंकड़ा 2015 में हुए चुनाव से 47 प्रतिशत से भी अधिक था। गौरतलब है कि 1999 में चुनावों के शुरू होने के बाद 2015 में पड़े मतों की संख्या अपने आप में एक रिकार्ड थी।

Web Title: An unprecedented 70 percent turnout in Hong Kong's local election after a month-long protest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे