सिंगापुर में भारतीय मूल का एक सिख दंपत्ति गुरु नानक पर ‘डॉक्यूसीरीज’ जारी करेगा

By भाषा | Published: October 8, 2021 04:12 PM2021-10-08T16:12:01+5:302021-10-08T16:12:01+5:30

An Indian-origin Sikh couple in Singapore to release 'docuseries' on Guru Nanak | सिंगापुर में भारतीय मूल का एक सिख दंपत्ति गुरु नानक पर ‘डॉक्यूसीरीज’ जारी करेगा

सिंगापुर में भारतीय मूल का एक सिख दंपत्ति गुरु नानक पर ‘डॉक्यूसीरीज’ जारी करेगा

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, आठ अक्टूबर सिंगापुर में भारतीय मूल का एक सिख दंपत्ति 24 -एपीसोड वाली ‘डॉक्यूसीरीज’ ऑनलाइन जारी करेगा जिनमें उन स्थलों का वर्णन होगा जहां गुरु नानक अपने जीवनकाल में गये थे।

अमरदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि वह और उनकी पत्नी विनिंदर कौर वेबसाइट पर इस डॉक्यूसीरीज का साप्ताहिक एपीसोड जारी करेंगे जो निशुल्क होगा और उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।

अगले चरण में इस डॉक्यूसीरीज का पंजाबी एवं हिंदी में अनुवाद किया जाएगा। इसका निर्माण ‘ लोस्ट हेरीटेज प्रोडक्शंस’ और ‘सिख लेंस प्रोडक्शंस’ ने मिलकर किया है।

लगभग 550 साल पहले गुरुनानक ने अपने धर्मोपदेश के प्रचार के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, सऊदी अरब, तिब्बत, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों की यात्रा की थी।

जनवरी, 2019 में सिंह और कौर की अगुवाई में एक दल ने गुरु नानक की इन यात्राओं पर एक डॉक्यूसीरीज बनाने का अभियान शुरू किया था।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘ निजी महत्वाकांक्षा से परे इस कार्य का लक्ष्य गुरु नानक के उन संदेशों को सहेजने का जुनून था जो सीमाओं के विभाजन को नहीं मानते हैं।’’

टीम ने 24 एपिसोड वाली इस डॉक्यूसीरीज के लिए गुरु नानक के जीवन की घटनाओं को प्रस्तुत करने के लिए सभी भौगोलिक और धार्मिक स्थलों को फिल्माने में तीन साल से अधिक का समय बिताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An Indian-origin Sikh couple in Singapore to release 'docuseries' on Guru Nanak

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे