लाइव न्यूज़ :

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा, 'चीन अपनी विस्तारवादी नीति के तहत इंटरपोल का गलत इस्तेमाल कर रहा है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 31, 2022 22:09 IST

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन इंटपोल की मदद से अपने हित साध रहा है और इसका गलत प्रयोग कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देचीन इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस सिस्टम से अपने विरोधियों को पकड़ने में मदद ले रहा हैएमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक साल 2016 से चीन का इंटरपोल पर प्रभाव तेजी से बढ़ा हैअपनी विस्तारवादी नीति को प्रभावी बनाने के लिए चीन इंटरपोल का सहारा ले रहा है

बीजिंग:चीन पर आरोप लग रहा है कि वो इंटरपोल जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को अपने हितों के अनुरूप प्रयोग करता है। इसके अलावा वो इंटरपोल द्वारा जारी होने वाले रेड कॉर्नर नोटिस सिस्टम के जरिेये अपने विरोधियों को पकड़ने में मदद ले रहा है। इस बात की जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

बताया जा रहा है कि साल 2016 से चीन इंटरपोल पर अपना प्रभाव बढ़ा रहा है। इस मामले में अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों का कहना है कि अपनी विस्तारवादी नीति को प्रभावी बनाने के लिए चीन अपनी आर्थिक शक्ति का भी उपयोग कर रहा है।

इसी के तहत चीन ने इंटरपोल के अध्यक्ष के तौर पर चीनी सार्वजनिक सुरक्षा के उपाध्यक्ष मेंग होंगवेई की नियुक्ति कराई। होंगवेई की नियुक्ति के बाद से आशंका व्यक्त की जा रही थी कि वो चीन को विदेश में बैठे असंतुष्टों का पीछा करने के इंटरपोल के संसाधनो के अनुमति दे सकते हैं और कई केसों में ऐसा होता हुआ दिखाई दे रहा है।

कई देश चीन द्वारा इंटरपोल के रेड नोटिस सिस्टम (आरएनएस) के दुरुपयोग करने के लिए कड़ी आलोचना कर रहे हैं। रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल द्वारा दुनिया भर के देशों में अन्तर्राष्ट्रीय अपराधियों को पकड़ने के लिए जारी किया जाता है।

चीन अपने विरोधियों के खिलाफ इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस का जमकर प्रयोग कर रहा है। इसके तहत वो विरोधियों के अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते फ्रीज करने और उनकी यात्रा प्रतिबंधों को बढ़ाने का उपाय करता है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा की गई जांच में पता चला कि चीनी सरकार ने 2017 और 2021 के बीच शिनजियांग में केवल नजरबंदी शिविरों में ही मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं किया बल्कि इसके साथ साथ-साथ शिविरों के बाहर भी लोगों को कई तरह की यातनाएं दी गईं।

इसके साथ ही एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीनी सरकार द्वारा उइगर, कज़ाखों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ कारावास, यातना और अन्य उत्पीड़न के बारे में विस्तार से साक्ष्य प्रस्तुत किया है।

एमनेस्टी की रिपोर्टों के अनुसार 2016 के बाद से चीनी सरकार द्वारा शिनजियांग के पुनर्शिक्षा शिविरों के नाम पर एक मिलियन से अधिक उइगर मुसलमानों को हिरासत में लिया गया है। इन पुनर्शिक्षा शिविरों का मुख्य उद्देश्य चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा को सिखाना होता है।

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने चीनी अधिकारियों पर अल्पसंख्यकों से जबरन श्रम, जबरन जन्म नियंत्रण, शारीरिक यातना और कैदी माता-पिता से उनके बच्चों को अलग करने का भी आरोप लगाया है।

मानवाधिकार संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साल 2015 में ऑपरेशन स्काईनेट के तहत चीन ने कथित आर्थिक भगोड़ों को स्वदेश लाने के लिए 100 से अधिक रेड नोटिस जारी किए गए थे, जिनमें से 51 को उस नोटिस के आधार पर चीन वापस भेजा गया।

बताया जा रहा है कि चीन लौटे 51 कथित अपराधियों' में से 35 ने नोटिस जारी होने के बाद स्वेच्छा से लौटने का फैसला किया वहीं 16 चीनी सरकार के अत्यधिक दबाव और धमकियों के कारण वापस लौटे।

टॅग्स :Amnesty InternationalChinaInterpol
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका