एमनेस्टी ने भारत में बैंक खातों पर रोक को कामकाज बंद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया

By भाषा | Updated: December 11, 2020 01:48 IST2020-12-11T01:48:03+5:302020-12-11T01:48:03+5:30

Amnesty blames bank accounts in India for shutting down operations | एमनेस्टी ने भारत में बैंक खातों पर रोक को कामकाज बंद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया

एमनेस्टी ने भारत में बैंक खातों पर रोक को कामकाज बंद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया

वाशिंगटन, 10 दिसंबर मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक शीर्ष अधिकारी ने आरोप लगाया है कि भारत में संगठन के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाए जाने के बाद उसे वहां से अपने सभी कर्मचारियों को हटाने और सभी मानवाधिकार कार्यों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एमनेस्टी इंटरनेशनल यूएसए में ‘एडवोकेसी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स ’ की राष्ट्रीय निदेशक जोन लिन ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों पर अमेरिकी संसद की सुनवाई के दौरान ये आरोप लगाए।

उल्लेखनीय है कि भारत के गृह मंत्रालय ने अक्टूबर में कहा था कि संगठन का यह दावा कि उसे चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया गया, दुर्भाग्यपूर्ण है और बढ़ा चढ़ा कर कही गई बात है जो सच्चाई से कोसों दूर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amnesty blames bank accounts in India for shutting down operations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे