हैकिंग का शिकार हुईं अमेरिकी एजेंसियां

By भाषा | Updated: December 14, 2020 14:46 IST2020-12-14T14:46:09+5:302020-12-14T14:46:09+5:30

American agencies became victims of hacking | हैकिंग का शिकार हुईं अमेरिकी एजेंसियां

हैकिंग का शिकार हुईं अमेरिकी एजेंसियां

वाशिंगटन, 14 दिसंबर अमेरिका के वित्त और वाणिज्य विभागों में हैकिंग होने का पता चलने के बाद सरकारी एजेंसियों को मालवेयर का पता लगाने के लिए अपने अपने नेटवर्क की बारीकी से पड़ताल करने को कहा गया है तथा ऐसे सर्वर से कनेक्शन समाप्त करने को कहा गया है जिनकी विदेशी जासूसी का खतरा है।

गृह सुरक्षा विभाग की साइबर सुरक्षा इकाई ने रविवार देर रात जारी आपात दिशानिर्देशों में चेतावनी दी है कि अमेरिकी सरकारी एजेंसियों में बड़े स्तर पर सेंध लगने का जोखिम है।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ दमित्री एल्परोविच ने कहा, ‘‘यह सबसे प्रभावशाली जासूसी अभियानों में से एक हो सकता है जिसका पता चला हो।’’

साइबर सुरक्षा कंपनी ‘फायर आई’ ने यह नहीं बताया कि उसे किस पर संदेह है, वहीं अनेक विशेषज्ञों को लगता है यह अभियान रूस संचालित हो सकता है। उन्होंने आशंका जताई है कि अन्य देशों की सरकारें और संस्थाएं भी इस सेंधमारी का शिकार हुई हो सकती हैं।

सबसे पहले हैकिंग की खबर रॉयटर ने जारी की। इससे करीब एक सप्ताह पहले ही फायर आई ने खुलासा किया था कि हैकरों ने उसके नेटवर्क में घुसपैठ की है और कंपनी के हैकिंग सॉफ्टवेयर चुरा लिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American agencies became victims of hacking

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे