अमेरिका : कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: October 12, 2021 10:30 IST2021-10-12T10:30:40+5:302021-10-12T10:30:40+5:30

America: Two killed, two injured in plane crash in California | अमेरिका : कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत, दो घायल

अमेरिका : कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत, दो घायल

कैलिफोर्निया (अमेरिका), 12 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के उपनगर सदर्न कैलिफोर्निया में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के कारण दो मकानों में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल उप प्रमुख जस्टिन मात्सुशिता ने बताया कि विमान सैन डिएगो के निकट 20 मील (30 किलोमीटर) उत्तर पूर्व में सैंटी में दोपहर के करीब दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा।

मात्सुशिता ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण आग लगने से दो मकान और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

दमकल प्रमुख जॉन गार्लो ने बताया कि दो लोग झुलस गए हैं। गार्लो ने बताया कि एक मकान आग में जलकर खाक हो गया और दूसरे में भी आग लग गई। सामान की आपूर्ति करने वाला एक ट्रक भी आग में क्षतिग्रस्त हुआ है।

संघीय विमानन प्रशासन के अनुसार यह विमान दो इंजन वाला सेसना सी 340 था। हालांकि अभी यह ज्ञात नहीं है कि विमान ने कहां से उड़ान भरी थी और उसका गंतव्य स्थान क्या था तथा कितने लोग विमान में सवार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Two killed, two injured in plane crash in California

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे