चीन पर पर भड़के ट्रंप, किया ट्वीट- 'रंगे हाथ पकड़ा'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 29, 2017 12:43 IST2017-12-29T10:57:15+5:302017-12-29T12:43:01+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि चीन ने उत्तर कोरिया के लिए तेल की आपूर्ति को मंजूरी दी है और यह बहुत निराशाजनक है।

america trump claims china selling oil to korea despite sanctions | चीन पर पर भड़के ट्रंप, किया ट्वीट- 'रंगे हाथ पकड़ा'

चीन पर पर भड़के ट्रंप, किया ट्वीट- 'रंगे हाथ पकड़ा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप ने ट्वीट करके चीन को आड़े हाथों लिया है। चीन पर संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद उत्‍तर कोरिया को तेल निर्यात करने पर डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि चीन ने उत्तर कोरिया के लिए तेल की आपूर्ति को मंजूरी दी है और यह बहुत निराशाजनक है।

उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, 'रंगे हाथ पकड़ा- बहुत निराशाजनक है कि चीन उत्तर कोरिया को तेल ले जाने की इजाजत दे रहा है, यदि ऐसा लगातार होता रहा तो उत्तर कोरिया की समस्या का कभी शांतिपूर्ण ढंग से समाधान नहीं हो सकेगा।



 

दक्षिण कोरिया की ओर से  दावा किया गया है कि अमेरिकी सैटेलाइट ने चीनी पोतों के जरिए उत्‍तर कोरिया को तेल भेजते हुए देखा है। अक्‍टूबर माह से अब तक कम से कम ऐसे 30 निर्यात हुए हैं। चीन ने कहा था कि अमेरिका  की तरफ से उत्तर कोरिया को तेल बेचने को लेकर  कोई प्रतिबंध नहीं है। 

अमेरिका-कोरिया के रिश्ते


अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच के रिश्ते कोई खास अच्छे नहीं हैं। अमेरिका और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के चलते तनाव जारी है। यही कारण है कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर दबाव डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र के जरिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध भी लगाए हैं।
 

Web Title: america trump claims china selling oil to korea despite sanctions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे