अमेरिका : दशकों तक जंगल में बने केबिन में रहने वाले व्यक्ति को हटाया गया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:13 IST2021-08-04T18:13:16+5:302021-08-04T18:13:16+5:30

America: The man who lived in the cabin built in the forest for decades was removed | अमेरिका : दशकों तक जंगल में बने केबिन में रहने वाले व्यक्ति को हटाया गया

अमेरिका : दशकों तक जंगल में बने केबिन में रहने वाले व्यक्ति को हटाया गया

कैंटबरी(अमेरिका), चार अगस्त (एपी) अमेरिका के न्यू हैम्पशायर के जंगलों में मेर्रिमैक नदी के किनारे केबिन बनाकर करीब तीन दशक से रहे 81 वर्षीय डेविड लिडस्टोन को उनके केबिन से हटा दिया गया है। लिडस्टोडन यहां पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करते थे, खुद लकड़ियों को काट कर उसपर खाना बनाते थे। वहां यहां अपनी बिल्ली मुर्गियों के साथ रहते थे।

लिडस्टोन इस समय निजी संपत्ति पर 27 साल तक कब्जा करने के आरोपा में जेल हैं। जिस जमीन पर लिडस्टोन रहते हैं उसका मालिक केबिन तोड़ना चाहता था। वहीं दीवानी मामले में अवमानना की वजह से लिडस्टोन 15 जुलाई से जेल में हैं। उनके मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।

लिडस्टोन से करीब 20 साल पहले नाता तोड़ चुकी नौका चालक जोडी गेडियोन ने कहा ‘‘वह बहुत ही शालीन व्यक्ति हैं और उन्होंने बस सभी से कटकर रहने का फैसला किया।’’ वह अन्य लोगों के साथ लिडस्टोन का केबिन बचाने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: The man who lived in the cabin built in the forest for decades was removed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे