अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मुद्दे पर जापान, दक्षिण कोरिया से बातचीत की

By भाषा | Updated: April 3, 2021 09:46 IST2021-04-03T09:46:50+5:302021-04-03T09:46:50+5:30

America talks with Japan, South Korea on North Korea issue | अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मुद्दे पर जापान, दक्षिण कोरिया से बातचीत की

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मुद्दे पर जापान, दक्षिण कोरिया से बातचीत की

वाशिंगटन, तीन अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने उत्तर कोरिया के मुद्दे पर जापान और दक्षिण कोरिया में अपने समकक्षों से शुक्रवार को बात की। बाइडन प्रशासन उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों समेत उससे निपटने के लिए अपनी रणनीति पर विचार कर रहा है।

बाइडन प्रशासन ने उत्तर कोरिया से निपटने की अपनी रणनीति का अभी खुलासा नहीं किया है हालांकि इस सप्ताह प्रशासन ने बताया कि उसकी नीतियों की समीक्षा अंतिम चरण में हैं।

उत्तर कोरिया ने ऐसे परीक्षण करने से रोकने संबंधी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन कर पिछले महीने छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों का समुद्र में परीक्षण किया था।

कुछ विशेषज्ञों ने मिसाइल प्रक्षेपण देखा था। इस साल उत्तर कोरिया द्वारा किया गया इस तरह का यह पहला प्रक्षेपण है।

उत्तर कोरिया का अमेरिका और दक्षिण कोरिया में नए प्रशासन के आने के बाद मिसाइल प्रक्षेपण का इतिहास रहा है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि जापान के शिगेरु कितामुरा और दक्षिण कोरिया के सुह हून के साथ शुक्रवार को मेरीलैंड के एनापोलिस में अमेरिकी नौसेना अकादमी में सुलिवन की बातचीत हुई। इस दौरान अमेरिका की नीति समीक्षा समेत हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रमों को लेकर चिंता व्यक्त की और इन मुद्दों के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी।

हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से जारी ब्योरे में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि जापान एवं दक्षिण कोरिया के सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिकी योजना पर क्या प्रतिक्रिया दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America talks with Japan, South Korea on North Korea issue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे