अमेरिका शीघ्र परमाणु समझौते में लौटे : ईरान

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:40 IST2021-03-15T17:40:41+5:302021-03-15T17:40:41+5:30

America returned to nuclear deal soon: Iran | अमेरिका शीघ्र परमाणु समझौते में लौटे : ईरान

अमेरिका शीघ्र परमाणु समझौते में लौटे : ईरान

ब्रसेल्स, 15 मार्च (एपी) ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने सोमवार को अमेरिका का आह्वान किया कि वह उनके देश की परमाणु महत्वकांक्षा को सीमित करने वाले अंतरराष्ट्रीय समझौते से दोबारा यथाशीघ्र जुड़े।

उन्होंने इसके साथ ही आगाह किया कि इस्लामी गणराज्य में होने वाले आगामी चुनाव की वजह से इस संबंध में किसी भी वार्ता की प्रगति बाधित हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने वर्ष 2018 में एकतरफा तरीके से अपने देश को परमाणु समझौते से अलग कर लिया था। इस समझौते में ईरान आर्थिक प्रतिबंधों में ढील देने के एवज में यूरेनियम संवर्धन को सीमित करने पर सहमत हुआ था।

अमेरिका ने जब कुछ प्रतिबंधों को दोबारा लागू किया और अन्य प्रतिबंध लगाए तो ईरान धीरे-धीरे एवं सार्वजनिक तरीके से समझौते में अपने परमाणु विकास के लिए निर्धारित सीमा का उल्लंघन करने लगा।

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का नया प्रशासन समझौते में लौटने को तैयार है अगर तेहरान समझौते की शर्तों को लेकर ‘प्रतिबद्धता’ दिखाए।

जरीफ ने कहा कि ईरान के चुनाव नजदीक आ रहे हैं और अमेरिका जिस सरकार से बातचीत करेगा उससे परमाणु कार्यक्रम में प्रगति नहीं हो पाएगाी।

ब्रसेल्स में ‘यूरोपियन पॉलिसी सेंटर’ थिंकटैंक के ऑनलाइन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ निर्वतमान सरकार कुछ भी ठोस नहीं कर पाएगी और फिर हमे करीब छह महीने इंतजार करना पड़ेगा। हमारे यहां सितंबर तक सरकार नहीं होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी और सितंबर के बीच बहुत कुछ हो सकता है। इसलिए अमेरिका को सलाह है कि वह तेजी से आगे बढ़े।’’

ईरान का मानना है कि अमेरिका को वर्ष 2015 में हुए समझौते से जुड़ने के लिए पहले पहल करनी चाहिए और कोई पूर्व शर्त नहीं रखनी चाहिए।

जरीफ ने कहा, ‘‘हम बातचीत की कोई वजह नहीं देखते। हम तुरंत लागू करने को बढ़ सकते हैं और फिर बातचीत कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America returned to nuclear deal soon: Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे