अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा- पाकिस्तानी आतंकी भारत में लगातार कर रहे हैं हमले

By भाषा | Updated: September 20, 2018 05:33 IST2018-09-20T05:33:01+5:302018-09-20T05:33:01+5:30

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत लगातार हमले झेलता रहा, पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर से और आदिवासी तथा माओवादियों की तरफ से भी।

America report says Pakistani terrorists are continuously attacking in India | अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा- पाकिस्तानी आतंकी भारत में लगातार कर रहे हैं हमले

अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा- पाकिस्तानी आतंकी भारत में लगातार कर रहे हैं हमले

वाशिंगटन, 20 सितंबर: ट्रम्प प्रशासन ने बुधवार को महत्वपूर्ण आतंक रोधी कदमों के लिए भारत की सराहना की और कहा कि पाकिस्तानी आतंकी समूह भारत में अपने हमले जारी रखे हुए हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म’ में कहा कि भारतीय नेतृत्व ने घरेलू स्तर पर आतंकी हमलों को रोकने और अमेरिका तथा समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर आतंक के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प व्यक्त किया है। 

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत लगातार हमले झेलता रहा, पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर से और आदिवासी तथा माओवादियों की तरफ से भी। भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर में सीमा पार से होने वाले हमलों का जिम्मेदार ठहराया।’’ 

Web Title: America report says Pakistani terrorists are continuously attacking in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे