'तुम इंडियंस से नफरत करती हूं...जहां जाती हूं, नजर आ जाते हो', अमेरिका में भारतीयों के साथ गाली-गलौच करती महिला का वीडियो वायरल, गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 26, 2022 09:35 AM2022-08-26T09:35:25+5:302022-08-26T09:42:04+5:30

भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ अभद्रता करने और नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में टेक्सास में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

America racist attack in texas on Indian womens, shockeing video goes viral, Mexican-American woman arrested | 'तुम इंडियंस से नफरत करती हूं...जहां जाती हूं, नजर आ जाते हो', अमेरिका में भारतीयों के साथ गाली-गलौच करती महिला का वीडियो वायरल, गिरफ्तार

भारतीय महिलाओं पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsअमेरिका के टेक्सास में भारतीय महिलाओं के एक ग्रुप के साथ गाली-गलौच और नस्लीय टिप्पणी करने का मामला।आरोपी मैक्सिकन-अमेरिकी महिला का वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।वीडियो में आरोपी महिला कहती नजर आ रही है- जहां जाती हूं... तुम भारतीय मिल जाते हो। अगर भारत में जीवन अच्छा है तो यहां क्यों हो।

वाशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास में चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के एक समूह के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। वीडियो में आरोपी महिला कथित तौर पर अपशब्द बोलती और भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को भारत वापस जाने के लिए कहती नजर आ रही है।

घटना बुधवार रात टेक्सास के डलास में एक पार्किंग में हुई थी। आरोपी महिला वीडियो में खुद को मैक्सिकन-अमेरिकी बताती और भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के समूह पर हमला करती दिख रही है। महिला वीडियो में ‘‘मैं तुम भारतीय से नफरत करती हूं। ये सभी भारतीय अमेरिका इसलिए आते हैं क्योंकि वे एक बेहतर जिंदगी चाहते हैं’’ कहती नजर आ रही है। मैक्सिकन-अमेरिकी महिला की पहचान प्लानो की एस्मेराल्डा अप्टन के तौर पर हुई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वाले ने एक व्यक्ति ने लिखा, ‘‘यह घटना टेक्सास के डलास में मेरी मां और उनकी तीन दोस्तों के साथ हुई।’’

वीडियो साझा करने वाले व्यक्ति की मां को वीडियो में मैक्सिकन-अमेरिकी महिला का विरोध करते हुए और नस्लीय गाली नहीं देने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आरोपी महिला यह भी कहती नजर आ रही है , ‘‘मैं जहां भी जाती हूं... तुम भारतीय हर जगह मिल जाते हो। अगर भारत में जीवन बेहतरीन है तो तुम यहां क्यों हो।’’ इसके बाद वह अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए चिल्लाती है और भारतीय-महिलाओं के साथ मारपीट करने लगती है।

प्लानो पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार दोपहर आरोपी महिला एस्मेराल्डा अप्टन को गिरफ्तार किया। उस पर हमले, शारीरिक चोट पहुंचाने और आतंक भरी धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी से नाता रखने वाली रीमा रसूल ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया, "यह बहुत भयावह है। उसके पास वास्तव में एक बंदूक थी और वह गोली चलाना चाहती थी...इस महिला के खिलाफ नस्लीय अपराध का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।’’

Web Title: America racist attack in texas on Indian womens, shockeing video goes viral, Mexican-American woman arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे