अमेरिका ने फिलीपीन को गाइडेड मिसाइलें, हथियार मुहैया कराये

By भाषा | Published: November 23, 2020 04:16 PM2020-11-23T16:16:41+5:302020-11-23T16:16:41+5:30

America provides guided missiles, weapons to the Philippine | अमेरिका ने फिलीपीन को गाइडेड मिसाइलें, हथियार मुहैया कराये

अमेरिका ने फिलीपीन को गाइडेड मिसाइलें, हथियार मुहैया कराये

मनीला, 23 नवंबर (एपी) अमेरिकी सरकार ने इस्लामिक स्टेट से संबद्ध आतंकी समूहों से मुकाबले और दक्षिण चीन सागर में हमला होने की स्थिति में बचाव के लिए अपने साझेदार फिलीपीन को गाइडेड मिसाइलें और अन्य हथियार मुहैया कराये हैं।

अमेरिकी सरकार की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्राइन ने मनीला में सोमवार को विदेश मंत्रालय के एक कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने फिलीपीन की सेना को मिसाइलें और अन्य हथियारों की आपूर्ति की घोषणा की। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के साथ बातचीत में 1.8 करोड़ डॉलर की मिसाइलें देने का संकल्प जताया था।

ओ ब्राइन ने एक के बाद एक कई चक्रवाती तूफानों में जान-माल के नुकसान को लेकर फिलीपीन से संवेदना प्रकट की और कोरोना वायरस महामारी से निपटने में देश को अमेरिकी सहायता को रेखांकित किया।

ओ ब्राइन ने पश्चिम एशिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को परास्त करने में अमेरिकी सरकार की भूमिका का जिक्र किया और दक्षिणी फिलीपीन में आईएस से संबद्ध आतंकियों को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्धता जतायी।

ब्राइन ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के भी पूर्व के बयान को दोहराया कि दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन सैन्य बलों पर किसी भी तरह के हमले के मद्देनजर द्विपक्षीय भागीदारी के तहत प्रतिबद्धता के हिसाब से कदम उठाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America provides guided missiles, weapons to the Philippine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे