अमेरिका: दिवाली पर अगले साल से न्यूयॉर्क सिटी के स्कूलों में होगी छुट्टी, मेयर ने किया बड़ा ऐलान

By विनीत कुमार | Published: October 21, 2022 09:00 AM2022-10-21T09:00:36+5:302022-10-21T09:28:05+5:30

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में अगले साल 2023 से दिवाली पर छुट्टी होगी। इस बारे में प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने ये घोषणा की है।

America New York City schools will have holiday on Diwali from 2023 announces Mayor Eric Adams | अमेरिका: दिवाली पर अगले साल से न्यूयॉर्क सिटी के स्कूलों में होगी छुट्टी, मेयर ने किया बड़ा ऐलान

दिवाली पर अगले साल से न्यूयॉर्क सिटी में स्कूलों में होगी छुट्टी (फोटो- एएनआई)

न्यूयॉर्क सिटी: अगले साल 2023 से अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में दिवाली पर छुट्टी दी जाएगी। मेयर एरिक एडम्स ने गुरुवार को ये बड़ी घोषणा की। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार दिवाली स्कूलों में छुट्टी के लिए न्यूयॉर्क असेंबली की मेंबर जेनिफर राजकुमार ने प्रस्ताव पेश किया था।

इसके बाद असेंबली सदस्यों ने 'एनीवर्सरी डे' की छुट्टी की जगह पर दिवाली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी को पब्लिक स्कूल कैलेंडर में मंजूरी दी। 'एनीवर्सरी डे' को पुराने समय के लोग 'ब्रुकलिन-क्वींस डे' ​​​​के रूप में भी जानते हैं। इसे जून के पहले गुरुवार को मनाया जाता है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एनिवर्सरी डे कथित तौर पर 1829 से किताबों में है और स्कूलों में 1900 के दशक के मध्य से इस दिन पर स्कूलों में छुट्टियां मनाई जा रही थी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजकुमार ने कहा, 'हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन धर्मों के 200,000 से अधिक न्यू यॉर्कर की पहचानने को जगह देने का समय आ गया है, जो रोशनी के इस त्योहार दिवाली मनाते हैं।'

उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे कि न्यूयॉर्क शहर के स्कूल कैलेंडर में दिवाली की स्कूल की छुट्टी के लिए जगह नहीं है। लेकिन मेरे सदस्यों ने इसके लिए जगह तैयार कर दी।'

राजकुमार ने आगे कहा कि नए स्कूल शेड्यूल में अभी भी 180 दिन होंगे जैसा कि राज्य के शिक्षा कानून के हिसाब से जरूरी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्मेलन के दौरान एडम्स ने कहा कि इस निर्णय का हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों को लंबे समय से इंतजार था।

एडम्स ने कहा, 'हम बच्चों को दिवाली के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हम उनसे इस बारे में बात करने शुरू करने जा रहे हैं कि रोशनी का त्योहार क्या है और आप अपने भीतर कैसे प्रकाश को डालते हैं।'

Web Title: America New York City schools will have holiday on Diwali from 2023 announces Mayor Eric Adams

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे