फ्लोरिडा यूनिवसिर्टी के पास गिरा 6 दिन पहले बना नया पुल, 10 लोगों की मौत, कई घायल

By पल्लवी कुमारी | Published: March 16, 2018 09:14 AM2018-03-16T09:14:38+5:302018-03-16T10:23:25+5:30

सरकार का कहना है कि आपदा प्रबंधन की टीम मलबे में दबे वाहनों और लोगों को रेरक्यू कर रही है।

america miami florida international university foot over bridge collapsed 10 people killed,Eight Cars Crushing | फ्लोरिडा यूनिवसिर्टी के पास गिरा 6 दिन पहले बना नया पुल, 10 लोगों की मौत, कई घायल

फ्लोरिडा यूनिवसिर्टी के पास गिरा 6 दिन पहले बना नया पुल, 10 लोगों की मौत, कई घायल

मियामी, 16 मार्च; अमेरिका में फ्लोरिडा अंतरराष्ट्रीय यूनिवसिर्टी के पास फुट ओवर ब्रिज टूटकर गिर गई है। इस घटना में 6 से 10 लोगों के मरने की खबर है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी सीनेटर बिल नेल्सन ने  की है। उन्होंने मियामी टीवी को बताया कि घटना में पहले चार लोग मारे गए थे। जिसकी संख्या बढ़कर अब छह से दस हो गए हैं। घटना में रेड लाइट के नीचे खड़ी 8 गाड़ियां भी दब गई हैं। घटना गुरुवार 15 मार्च की है।    

सीनेटर बिल नेल्सन ने बताया कि आपदा प्रबंधन की टीम खोजी कुत्तों की मदद से दक्षिण फ्लोरिडा के पास गिरे पुल के मलबे में से जिंदा लोगों की तलाशने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आनन-फानन में दस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें दो की हालत गंभीर है। वह कार्डियक अरेस्ट और मस्तिष्क पर चोट लगने से पीड़ित हैं। 

 यूनिवर्सिटी ने अधिकारिक बयान में कहा है कि हम फुट ओवर ब्रिज हादसे से दुखी हैं। फायर ट्रक, पुलिस और अन्य आपातकालीन वाहन घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुल के मलबे में दबे वाहनों व लोगों को रेरक्यू किया जा रहा है। 



यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर डाले गए एक पोस्ट के मुताबिक ब्रिज स्वीटवॉटर शहर से विश्वविद्यालय को कनेक्ट करता है। वह ब्रिज बीते शनिवार को ही आठ लेन की रोड के उपर महज 6 घंटों में बनाया गया था।

हादसे के बाद एक छात्र ने ट्विटर पर भी इसकी फोटो शेयर कर लिखा, अभी कुछ दिन पहले ही यह पुल बना था और आज यह हादसा हो गया। मैंने इस ब्रिज के गिरने की आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा। वहीं, सरकार का कहना है, ' वहां आपदा प्रबंधन की टीम पुरी कोशिश में लगी है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचा सके। 

Web Title: america miami florida international university foot over bridge collapsed 10 people killed,Eight Cars Crushing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे