लाइव न्यूज़ :

अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध हटाए, पर्यटकों के लिए खोले द्वार

By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:11 IST

Open in App

(परिवर्तित डेटलाइन से)

चार्ल्स डि गॉल विमानक्षेत्र , आठ नवंबर (एपी) अमेरिका ने सोमवार को मैक्सिको, कनाडा और यूरोप के कई सारे देशों से यात्रा पर से प्रतिबंध हटा लिया जिससे पर्यटकों एवं परिवार के सदस्यों को महामारी के चलते डेढ साल बाद यात्रा करने एवं अपने प्रियजनों से मिलने की अनुमति मिल गयी।

न्यूयार्क में अपने पति से मिलने के लिए उतावली गाये कैमारा (40) ने कहा, ‘‘ मैं उन्हें बांहों में भरने , उन्हें चूमने और उन्हें छूकर देखने को बेताब हूं।’’

वह कोविड-19 के चलते पूरी दुनिया में विमान यात्रा एवं इधर-उधर आने-जाने पर पाबंदी लगने के बाद से अपने पति से मिल नहीं पायी हैं। चार्ल्स डि गॉल विमानक्षेत्र में उन्होंने कहा, ‘‘इसके बारे में चर्चा करने भर से मैं भावुक हो जाती हूं।’’

सोमवार से प्रभाव में आये यात्रा के नए नियमों के तहत इन देशों के वही यात्री अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं जो कोविड-19 रोधी टीकों की पूर्ण खुराक ले चुके हैं। यात्रियों को पूर्ण टीकाकरण के प्रमाणपत्र और संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी। सड़क मार्ग से यात्रा के नए नियमों के अनुसार, मैक्सिको तथा कनाडा से आने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा, लेकिन किसी तरह की कोई जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

वैसे अमेरिकी नागरिकों एवं स्थायी निवासियों को अमेरिका में सदैव प्रवेश की अनुमति थी लेकिन यात्रा पाबंदी ने पर्यटकों को अपने यहां ही कैद कर दिया, कारोबारी यात्रियों के यात्रा कार्यक्रम को विफल कर दिया एवं परिवार के सदस्यों को एक दूसरे से अलग कर दिया।

सभी एयरलाइंस यात्रा में जबर्दस्त वृद्धि की उम्मीद कर रही हैं। यात्रा एवं विश्लेषण कम्पनी ‘सिरियम’ के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइंस ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पिछले महीने की तुलना में इस महीने उड़ानों में 21 प्रतिशत वृद्धि कर रही हैं।

कैमारा जनवरी, 2020 में जब अपने पति मामाडोउ से मिली थी तब उन्हें इस बात का रत्ती भर भान नहीं था कि दोनों को अब फिर मिलने के लिए 21 माह तक इंतजार करना होगा। वह फ्रांस के अलास्का क्षेत्र में रहती हैं और उनके पति न्यूयार्क में रहते हैं।

नियमों में बदलाव से, सड़क के रास्ते मैक्सिको तथा कनाडा आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा क्योंकि महामारी के पैर पसारने से पूर्व इन देशों से अमेरिका में आना-जाना जनजीवन का हिस्सा था। ।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका ने कुछ देशों से लोगों के देश में आने पर रोक लगा दी थी।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार, अमेरिका में केवल वहीं यात्री आ सकते हैं, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपात इस्तेमाल के लिए स्वीकृत किए गए किसी कोविड-19 रोधी टीके की पूर्ण खुराक ली हो।

हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से जुड़ी पूर्ण जानकारी ‘एयरलाइंस’ को रखनी होगी, किसी भी नियम के उल्लंघन पर उन्हें 35,000 डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक की हार का सिलसिला खत्म करना है लक्ष्य

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत