US Election 2020: जानें ट्रंप चुनाव हारकर भी कैसे बाइडेन के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा?

By अनुराग आनंद | Updated: November 6, 2020 09:20 IST2020-11-06T06:31:50+5:302020-11-06T09:20:55+5:30

काउंटिंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से जीत का दावा किया है।

america Election 2020: Know how Trump can become a big threat to Biden even after losing the election? | US Election 2020: जानें ट्रंप चुनाव हारकर भी कैसे बाइडेन के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा?

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsइसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अवैध वोटों के जरिए जीत चुराने की कोशिश हो रही है।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं।

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम को लेकर दुनिया भर के लोग इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत के काफी करीब पहुंच गए हैं। लेकिन, अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी दोबारा इस पद पर चुने जाने को लेकर आश्वस्त हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप बहुमत में जो बाइडेन की स्थिति मजबूत होते देख एक के बाद एक ट्वीट कर बाइडेन पर हमला बोल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने तो एक ट्वीट में यहां तक कह दिया है कि यदि वह यह चुनाव हार जाते हैं तो कहीं और जाकर वह बस जाएंगे। 

डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हारकर भी इस तरह जो बाइडेन के लिए हो सकते हैं खतरनाक

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हारकर भी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरे नेताओं जैसे कि बराक ओबामा, जार्ज बुश आदि की तरह राजनीति से दूर नहीं जाएंगे। काफी हद तक यह तय है कि वह अमेरिका में ही रहेंगे और यहीं वह एक बार फिर से राजनीति में एक्टिव हो जाएंगे।

US Election 2020 Results Live:

ऐसे में यह संभव है कि इस चुनाव के बाद ट्रंप एक बार फिर से अगले राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए तैयारी करने में लग जाएंगे। ट्रंप रैलियां कर सकते हैं, लोगों के बीच जाकर बाइडेन के खिलाफ अपनी बात मुखर होकर रख सकते हैं। इस तरह बाइडेन सरकार का खतरा ट्रंप से टला नहीं है।

सेनेट में हार के बाद भी ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन्स को रहेगी बढ़त

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में भले ही डोनाल्ड ट्रंप हार जाएं लेकिन वाइट हाउस और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स तो डेमोक्रेट के हाथ में जरूर होंगे, मगर सेनेट के रिपब्लिकन्स के हाथ में होने से डोनाल्ड ट्रम्प की स्थिति हमेशा मजबूत रहेगी।  

US elections 2020: Donald Trump or Joe Biden? Americans to decide today | english.lokmat.com

ऐसे में सदन के अंदर भी जो बाइडेन की नीति व काम को लेकर डोनाल्ड ट्रंप लगातार सरकार पर हमलावर रह सकते हैं। इससे जो वाइडेन को किसी भी तरह के फैसला लेने में न सिर्फ समस्या होगी बल्कि सदन के अंदर व बाहर डोनाल्ड ट्रंप ही रिपब्लिकन्स की ओर से सरकार के विरोध का नेतृत्व कर सकते हैं। 

Joe Biden is living embodiment of the corrupt political class, says Trump | english.lokmat.com

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर एक बार फिर से चुनाव में गलत होने का लगाया आरोप

काउंटिंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से जीत का दावा किया है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अवैध वोटों के जरिए जीत चुराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं। अगर आप गैरकानूनी वोट गिनेंगे तो वो (डेमोक्रेट) हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं। मैं कई बड़े राज्य ऐतिहासिक मार्जिन के साथ जीत चुका हूं। 

Web Title: america Election 2020: Know how Trump can become a big threat to Biden even after losing the election?

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे